back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
होमसफल किसानइस तरह आधे बीघे में सहफसली खेती कर किसान ने खेती...

इस तरह आधे बीघे में सहफसली खेती कर किसान ने खेती को बनाया मुनाफे का सौदा

कम क्षेत्र में खेती से कमाई

कृषि के क्षेत्र में हो रहे नुकसान को देखते हुए किसानों ने खेती की नई तकनीकों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है | आजहमें ऐसे ही कई सफल किसान मिलते हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से खेती की अलग पद्धतियों को अपनाकर मुनाफे के सौदे में बदल दिया है | आज हम आपको ऐसे ही किसान से मिलवाएंगे जिन्होंने एक वर्ष में ही मात्र आधे बीघे की जमीन पर सहफसली खेती कर अच्छी आय अर्जित की है |

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के चिल्लोद पिपलिया गाँव के किसान वल्लभ पाटीदार ने आधे बीघे खेत में एक साथ अमरुद, हल्दी, मिर्च तथा गेंदा फूल की खेती कर लाखो रुपये की कमाई की है | किसान ने एक साथ 4 फसलों की खेती कर सभी का अच्छा उत्पादन प्राप्त किया है साथ ही पानी की कमी को देखते हुए किसान ने ड्रिप सिंचाई पद्धति को भी अपनाया है |

किसान ने इन फसलों की खेती कर की लाखों रुपये की आय

किसान वल्लभ पाटीदार ने आधे बीघे के खेत में अमरुद, हल्दी मिर्च एवं गेंदा फूल के पौधों को अलग-अलग समय पर पाने खेत में लगाया, जिनका उत्पादन अभी भी जारी है | अमरुद की पैदावार आगे भी कई वर्षों तक जारी रहेगी | आइये जानते हैं किसान ने कब एवं किस तरह इन फसलों को लगाया एवं उससे उन्हें कितनी आमदनी हो रही है |

अमरुद उत्पादन एवं उससे आमदनी

किसान ने पिंक ताईवान अमरुद की प्रजाति के पौधे को अगस्त 2020 में आधे बीघे के खेत में 250 पौधे की रोपाई की थी | अमरुद के पौधे को लाइन में लगाया गया था, जिससे ड्रिप विधि से सिंचाई की जा सके | पौधे से पौधे कि दुरी 5 फीट तथा लाइन से लाइन कि दुरी 9 फीट रखी थी | पौधे के विकास की बात की जाए तो एक वर्ष में 4 से 5 फीट तक वृद्धि हुई है | पहले ही वर्ष में अमरुद की बागवानी से 5 क्विंटल अमरुद का उत्पादन हुआ है |

बाजार में किसान को अमरुद का भाव औसतन 30 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है | इस प्रकार किसान को पहले वर्ष में ही आधे बीघे के अमरुद की बागवानी से 15 हजार रूपये की आमदनी हुई है | किसान का अनुमान है कि अगले वर्ष 3 से 4 गुना उत्पादन ज्यादा होगा |

गेंदा फूल के उत्पादन से आमदनी

अमरुद की बागान में पौधे छोटे होने के कारण किसान ने इस खेत में गेंदे के फूल की खेती की है | किसान ने अमरुद के बीच में ही गेंदे के पौधों की रोपाई की है | किसान ने बताया कि उन्होंने आधे बीघे में 700 गेंदे के पौधे लगाए हैं | इससे किसान को लगभग 6 क्विंटल फूल प्राप्त हुए हैं | दीपावली में फूल की मांग रहने के कारण अच्छा मूल्य भी प्राप्त हुआ है| किसान को गेंदे के फूल से 25,000 रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है |

हल्दी उत्पादन से आय

किसान ने अमरुद के खेत में अमरुद के लाइन के बीच ही हल्दी की खेती भी की है, यह हल्दी पिछले वर्ष भी बोई गई थी | अच्छे उत्पादन तथा अमरुद के पौधे छोटे होने के कारण किसान ने इस वर्ष भी हल्दी की बुवाई किया है | किसान का इस वर्ष अनुमान है कि कम से कम एक क्विंटल हल्दी का उत्पादन किसान को प्राप्त होगा | बाजार भाव 20 रूपये प्रति किलोग्राम गीली हल्दी का मूल्य मिलने की उम्मीद है | इसको देखते हुए किसान को इस वर्ष हल्दी से 2 हजार रूपये की आमदनी होगी |

मिर्च उत्पादन से आमदनी

किसान वल्लभ पाटीदार ने अमरुद के पौधे के लाइन से लाइन की दुरी 9 फीट रखी थी  | इस लाइन के बीच में ही मिर्च के पौधे भी लगाए हैं| आधे बीघेमें अमरुद की बागवानी में 11,000 मिर्च के पौधे लगाये गए हैं | मिर्च के भी अच्छे उत्पादन होने की उम्मीद है | अभी तक 2 क्विंटल हरी मिर्च 20 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किसान ने बेची है | इस प्रकार किसान को 4 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हो चुकी है | किसान का ऐसा अनुमान है की मिर्च की अभी भी 3 क्विंटल उत्पादन अभी और होगा | जिससे 6 हजार रूपये की आमदनी होने की उम्मीद है |

इस प्रकार किसान ने मात्र आधे बीघे की भूमि में 4 अलग–अलग प्रकार की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया है | अनाज की खेती को छोड़कर किसान ने बागवानी को अपनाया है | साथ ही पानी की बाख के लिए किसान ने अपने खेत में ड्रिप प्रणाली को भी अपनाया है |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

    • सर यह सब्जी एवं बाजार मांग के उपर निर्भर करता है | आप सब्जियों की मिश्रीत खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं | आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क कर वैज्ञानिकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News