back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, दिसम्बर 7, 2024
होमकिसान समाचारबहुत ही कम दरों पर सभी तरह के पोधे यहाँ से...

बहुत ही कम दरों पर सभी तरह के पोधे यहाँ से लें

नर्सरी से कम दरों पर सभी तरह के पौधे से बागवानी लगाएं

बारिश का मौसम आ चूका है, यह समय बागवानी लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है | इस मौसम में किसी भी पौधों की नर्सरी लगाई जा सकती है | बागवानी किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला क्षेत्र है | अगर किसान आम , अमरुद, नासपाती या किसी अन्य फल की बगीचा लागत है तो उसे 3 से 5 वर्ष में फल प्राप्त होने लगेगा | बागवानी के सबसे उपयुक्त होता है भूमि के अनुसार सही पेड़ का चयन करना | इसके अलावा सस्ते दर पर पौधे उपलब्ध हो सके | इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुये किसान समाधान एक एसे नर्सरी की जानकारी लेकर आया है जो बहुत ही कम मूल्य पर किसी भी पेड़ का कलम या बीजू प्राप्त कर सकते हैं साथ ही पौधे लगाने एवं बागवानी के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा |

नर्सरी में कौन-कौन से पौधे उपलब्ध है ?

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर मोहरा नर्सरी में किसानों के लिए बहुत ही कम किमत पर नींबू, आम, अनार, मुनगा, जामुन, बेल, अंजीर , पपीता एवं शोभायानपौधों में क्रोटन, कोलियस, चेंजिग रोज, मधुकामिनी , जासोन इत्यादी के पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं | इसके अलावा औषधीय पौधों में तुलसी, नीम, सिंदूर, काली हल्दी प्राप्त किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल करें धान की किस्म सबौर मंसूरी की खेती, कम खर्च में मिलेगा डेढ़ गुना से ज्यादा उत्पादन

पौधे प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है ?

यह नर्सरी सरकारी है लेकिन किसी भी किसान को पौधे का मूल्य देकर पौधा प्राप्त कर सकते है | इसके लिए किसी भी तरह का कोई फार्म भरना जरुरी नहीं है | इसके अलावा किसानों को अलग –अलग पौधों पर लिखित तथा मौखिक उचित मार्गदर्शन भी दिया जायेगा जिसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं है |

सभी सभी पौधों का मूल्य इस प्रकार है

2 वर्षीय कलम आधारित फलदार पौधे का मूल्य इस प्रकार है

  • आम (तोतापरी और मालदह) – यह पौधा कलम आधारित दो वर्षीय है तथा इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
  • नींबू (कागजी) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा है |
  • अनार (गणेश) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
  • अमरुद (इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ 49) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
यह भी पढ़ें:  किसानों को टोकन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे कपास के बीज

बीजू पौधों में जो बीज से तैयार हुआ है वह एक तथा 2 वर्षीय पौधा है तथा इन सभी का मूल्य 15 रूपये प्रति पौधा है | इसके तहत आम, अनार, महुआ, अमरुद, पपीता, आँवला, कटहल,मुनगा इमली, बांस, युकिलिप्तास करौंदा इत्यादी का पेड़ आसानी से मिल जायेगा | इसी प्रकार फूल तथा घर के सजावट के लिए भी पौधे उपलब्ध है जिसे 15 से 30 रूपये प्रति पौधा खरीद जा सकता है |

पौधे प्राप्त करने हेतु कहाँ संपर्क करें

श्री आर.के.मिश्रा

उद्यान अधीक्षक मोहारा, ब्लाक- जैसीनगर मध्यप्रदेश 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

62 टिप्पणी

  1. Sir आम, अमरूद, चीकू ,कटहल, अनार, नासपती, 100-100 पोधे चाहिए में डूंगरपुर राजस्थान से हूं के से प्राप्त करें sir 2 साल वाले पोधे

  2. सब्सिडी वाले पौधा चाहिए मेरे को बागवानी प्लांट लगाने हैं इसलिए मेरे को सब्सिडी करवानी है और पौधा चाहिए ऐपल बोर और कागजी नींबू और अनार दाड़म और मोसमबी

    • पाने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क करें | यदि कोई सरकारी नर्सरी उपलब्ध हो तो वहां से भी ले सकते हैं |

    • अपने यहाँ की नर्सरी या जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें | आम की बागवानी के के लिए जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News