नर्सरी से कम दरों पर सभी तरह के पौधे से बागवानी लगाएं
बारिश का मौसम आ चूका है, यह समय बागवानी लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है | इस मौसम में किसी भी पौधों की नर्सरी लगाई जा सकती है | बागवानी किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला क्षेत्र है | अगर किसान आम , अमरुद, नासपाती या किसी अन्य फल की बगीचा लागत है तो उसे 3 से 5 वर्ष में फल प्राप्त होने लगेगा | बागवानी के सबसे उपयुक्त होता है भूमि के अनुसार सही पेड़ का चयन करना | इसके अलावा सस्ते दर पर पौधे उपलब्ध हो सके | इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुये किसान समाधान एक एसे नर्सरी की जानकारी लेकर आया है जो बहुत ही कम मूल्य पर किसी भी पेड़ का कलम या बीजू प्राप्त कर सकते हैं साथ ही पौधे लगाने एवं बागवानी के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा |
नर्सरी में कौन-कौन से पौधे उपलब्ध है ?
मध्य प्रदेश के सागर जिले में भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर मोहरा नर्सरी में किसानों के लिए बहुत ही कम किमत पर नींबू, आम, अनार, मुनगा, जामुन, बेल, अंजीर , पपीता एवं शोभायानपौधों में क्रोटन, कोलियस, चेंजिग रोज, मधुकामिनी , जासोन इत्यादी के पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं | इसके अलावा औषधीय पौधों में तुलसी, नीम, सिंदूर, काली हल्दी प्राप्त किया जा सकता है |
पौधे प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है ?
यह नर्सरी सरकारी है लेकिन किसी भी किसान को पौधे का मूल्य देकर पौधा प्राप्त कर सकते है | इसके लिए किसी भी तरह का कोई फार्म भरना जरुरी नहीं है | इसके अलावा किसानों को अलग –अलग पौधों पर लिखित तथा मौखिक उचित मार्गदर्शन भी दिया जायेगा जिसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं है |
सभी सभी पौधों का मूल्य इस प्रकार है
2 वर्षीय कलम आधारित फलदार पौधे का मूल्य इस प्रकार है
- आम (तोतापरी और मालदह) – यह पौधा कलम आधारित दो वर्षीय है तथा इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
- नींबू (कागजी) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा है |
- अनार (गणेश) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
- अमरुद (इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ 49) – यह पौधा कलम आधारित है इसका मूल्य 30 रुपया प्रति पौधा रखा गया है |
बीजू पौधों में जो बीज से तैयार हुआ है वह एक तथा 2 वर्षीय पौधा है तथा इन सभी का मूल्य 15 रूपये प्रति पौधा है | इसके तहत आम, अनार, महुआ, अमरुद, पपीता, आँवला, कटहल,मुनगा इमली, बांस, युकिलिप्तास करौंदा इत्यादी का पेड़ आसानी से मिल जायेगा | इसी प्रकार फूल तथा घर के सजावट के लिए भी पौधे उपलब्ध है जिसे 15 से 30 रूपये प्रति पौधा खरीद जा सकता है |
पौधे प्राप्त करने हेतु कहाँ संपर्क करें
श्री आर.के.मिश्रा
उद्यान अधीक्षक मोहारा, ब्लाक- जैसीनगर मध्यप्रदेश
Sir anar ke pudhe chahiye
सर अपने यहाँ की सरकारी नर्सरी या ब्लॉक या ज़िले के उद्यानिकी विभाग से संपर्क करें।
7878517770
सर अपने ब्लॉक के उद्यानिकी विभाग या सरकारी नर्सरी से सम्पर्क करें, आप वहाँ से बागवानी के लिए पौधे ले सकते हैं।
JAY AMBE NURSERY ..
KISI BHI TARAH KA AAM KA PLANT CHAHIYE TO PLS CONTACT ME.,.
Mo..7572986988
9313855109
Request for
Mango 10. Apple ber 10 chiku 10 orange 10
Amla 30. Banana 20
Mahagony 50
सर आप अपने यहाँ की सरकारी नर्सरी या ब्लॉक, ज़िले के उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क कर वहाँ से ले सकते हैं।
2500 नींबू पौधे चाहिए
अपने यहाँ के उद्यानिकी विभाग या सरकारी नर्सरी या ज़िले कर कृषि विज्ञान केंद्र में से सम्पर्क करें।
Mil jayenge
Mo.7572986988
sir mughe mahoguni ke poodhe chhahiye kaha se milege or poodhe par kuchh sabsidi he kya
सर अपने यहाँ के उद्यानिकी विभाग, सरकारी नर्सरी या वन विभाग से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त करें |
Sir Chhindwara district me podhe mil jayenge kya
जी सर अपने यहाँ की सरकारी नर्सरी या जिला उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क करें |
जोजोबा का पौधा चाहिए