28.6 C
Bhopal
गुरूवार, अप्रैल 17, 2025
होमकिसान समाचारBudget 2024: फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्में की...

Budget 2024: फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्में की जाएंगी जारी

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री ने 2024-25 में कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उत्‍पादकता बढ़ाने और लचीलापन लाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने उत्पादकता बढ़ाने तथा कृषि में सहनीयता लाने के उपायों के एक हिस्से के रूप में, केन्द्रीय बजट 2024-25 में कृषि अनुसंधान पर जोर, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा और राष्ट्रीय सहकारिता नीति जैसे विभिन्न उपायों की घोषणा की गई है।

उच्च उपज देने वाली किस्में की जाएगी जारी

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि उत्पादकता बढ़ाने और फसलों की जलवायु-सहनीय किस्मों के विकास के लिए सरकार कृषि अनुसंधान व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेगी। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों का वित्तपोषण चुनौतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ इन अनुसंधानों के संचालन की देखरेख करेंगे। बजट में किसानों की खेतीबाड़ी के लिए फसलों की उच्च उपज वाली 109 नई किस्मों तथा जलवायु अनुकूल 32 नई किस्मों को जारी करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें:  सरकार किसानों को देगी 9.78 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज

1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए दी जाएगी सहायता

वित्त मंत्री ने बजट में यह भी घोषणा की कि अगले दो सालों में पूरे देश में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए सहायता दी जाएगी। जिसमें प्रमाण-पत्र और ब्रांडिंग व्यवस्था भी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इसका कार्यान्वयन वैज्ञानिक संस्थाओं और इच्छुक ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए 10,000 आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएँगे।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News