back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारबड़ी खबर: अब इस राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये...

बड़ी खबर: अब इस राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन किया जायेगा माफ

किसान कर्ज माफी योजना

आज के समय में सरकार सभी राज्यों में सरकार किसी को भी हो किसानों का मुद्दा केंद्र में ही है | सरकार के द्वारा लिया जाने वाला पहला बड़ा फैसला किसानों के लिए रहता है | मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र में बनी नई सरकार ने किसानों की लोन माफ़ी की घोषणा कर दी है | जिससे लम्बे समय से किसान तथा सरकार के बीच के गतिरोध पर बिराम लग गया है | महाराष्ट्र में किसानों की लोन माफ़ी इस लिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि देश में किसानों की आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र पहला स्थान रखता है |

राज्य में चल रहे विधानसभा सत्र में राज्य के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान सभा में किसानों की लोन माफ़ी की घोषणा किया है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

किसानों की कितने रूपये का लोन माफ़ होगा ?

राज्य के मुख्यमंत्री ने विधान सभा में जानकारी देते हुए बताया है की किसानों की लोन माफ़ी महात्मा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ति योजना के तहत की जाएगी| इस योजना के तहत राज्य के किसानों के 2 लाख रूपये तक तक का लोन माफ किया जायेगा |

यह भी पढ़ें:  किसान पम्पसेट, पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम आदि सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

कर्ज माफ़ी कब से शुरू होगी ?

मुख्यमंत्री ने बताया है कि किसानों की लोन माफ़ी में इस वर्ष 30 सितम्बर 2019 तक लिए गये लोन की माफ़ी किया जायेगा | इसका मतलब यह हुआ की खरीफ 2019 के लिए लिए गये लोन का भी माफ़ किया जायेगा |

किन किसानों का होगा कर्ज माफ

राज्य सरकार के तरफ से वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने बताया है कि कृषि लोन माफ़ी बिना किसी शर्त  के किया जायेगा | इसको आसन भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि किसनों पर किसी भी तरह की भूमि का प्रतिबन्ध नहीं रखा गया है | छोटे – बड़े सभी किसानों का लोन माफ़ी किया जायेगा | डिफाल्टर तथा नानडिफाल्टर किसानों का भी लोन माफ़ किया जायेगा |

जिस किसान ने लोन जमा कर दिया है उसका क्या होगा ?

जिस किसान ने समय से कृषि लोन जमा कर दिया है उस किसना के लिए भी एक योजना चलाया जायेगा | वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने बताया है कि समय पर कृषि लोन जमा कर देने वाले किसनों को स्पेशल स्कीम जरी किया जायेगा | इसकी विशेष जानकारी अभी नहीं दी गई है |

कृषि लोन माफ़ी की प्रक्रिया कब से शुरू होगा

लोन माफ़ी के लिए प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष से शुरू की जाएगी | इसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि मार्च 2020 से कृषि लोन माफ़ी की शुरुआत की जाएगी |

यह भी पढ़ें:  अच्छी पैदावार के लिए किसान अमेरिकन कपास नरमा की इन किस्मों की बुआई करें

किसानों को लोन माफ़ी के लिए क्या करना होगा 

महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत ही अच्छा काम यह किया है की किसानों से किसी भी तरह का कोई फार्म नहीं भरवा रही है या फिर किसी भी तरह का कोई आवेदन करने को नहीं कह रही है | राज्य के सभी बैंकों में किसान के बैंक खातों में कृषि लोन माफ़ी का पैसा दिया जायेगा | यह अधिकतम 2 लाख रूपये तक है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

  1. सारे कांग्रेसी राज्यों में सभी किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिलेगा मगर राजस्थान में दोगली नीति में क्यो? सहकारी बैंक व भुमि विकास बैंक के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।मगर दुसरे बैंक से लोन लेने वाले केसीसी ऋण को क्यों नहीं माफ कर रही सरकार।वो किसान नहीं है।जब किसान को सहकारी बैंक में लोन कम मिलता है और उसकी जरूरत पूरी नहीं होती है तो अपनी जमीन गिरवी रख केसीसी लोन लेता है। उसमें ब्याज भी ज्यादा लगता है सहकारी बैंकों में ब्याज भी नहीं लगता है तो क्यो केसीसी ऋण माफ नहीं करेगी सरकार।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News