28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचारभोरमदेव शक्कर कारखाने द्वारा गन्ना किसानों को किया गया 44.99 करोड़...

भोरमदेव शक्कर कारखाने द्वारा गन्ना किसानों को किया गया 44.99 करोड़ रुपये का भुगतान

देश की विभिन्न चीनी मिलों द्वारा अभी गन्ना पेराई का काम किया जा रहा है। इस क्रम में किसानों द्वारा चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में किसानों को समय पर भुगतान किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा चीनी मिलों को निर्देश दिए गए हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, कवर्धा ने पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत अब तक गन्ना किसानों को कुल 44 करोड़ 99 लाख रुपये का भुगतान किया है।

भोरमदेव चीनी मिल प्रबंधन ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे शक्कर की रिकवरी दर में वृद्धि होगी, जिससे किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा।

किसानों को अब तक किया गया 1210 करोड़ रुपये का भुगतान 

अपनी स्थापना से अब तक भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना गन्ना किसानों को समर्थन मूल्य, रिकवरी और बोनस मिलाकर लगभग 1210 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है, जिससे क्षेत्र के किसानों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति को नई दिशा मिली है। कारखाना प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों को प्राथमिकता देना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है। समय पर भुगतान मिलने से किसानों का कारखाने और शासन-प्रशासन पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  किसान इस तरह मोबाइल से चेक करें प्रमाणित बीज से जुड़ी सभी जानकारी

किसान सीधे कारखाने में करें गन्ने की आपूर्ति

वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में, कारखाने ने अब तक 2.72 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पेराई कर 2.48 लाख क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया है। इस उपलब्धि का श्रेय गन्ना उत्पादक किसानों के सहयोग, उनकी मेहनत और कारखाना प्रबंधन के कुशल संचालन को जाता है। कारखाना प्रबंधन ने गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपने गन्ने की आपूर्ति सीधे शक्कर कारखाने में करें, ताकि उन्हें समय पर उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News