गृह मंत्री की किसान नेताओं से बातचीत
नए कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर आज देश भर में देखने को मिला है | विरोध प्रदर्शन के देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने शाम 7 बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है | यह काफी अहम बैठक हो सकती है क्योंकि उन्होंने अचानक से यह बैठक बुलाई है, वो भी तब जब सरकार पहले ही 9 दिसंबर यानी कल को किसान संगठनों से फिर मुलाकात करने वाली है |
किसानों के भारत बंद के बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 13 किसान नेताओं को मिलने के लिए बुलाया है | भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे | किसानों ने आज भारत बंद के बाद प्रेस वार्ता में साफ़ किया की उन्हें तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है |
आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #FarmersProtest pic.twitter.com/fkOPumWr5g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
इसके पहले हुई पांच दौर की बातचीत असफल रही है | शनिवार को हुई आखिरी मीटिंग सात घंटों तक चली थी, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला था | सरकार ने 9 दिसंबर को फिर से मीटिंग बुलाई है | हालांकि, किसानों ने साफ कर दिया है कि सितंबर में लाए गए इस कानून को वापस लिए जाने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है |
succesfull