28.6 C
Bhopal
गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमकिसान समाचारसर्वोत्तम किसान और किसान समूह को मिलेगा पुरस्कार, 24 अक्टूबर तक...

सर्वोत्तम किसान और किसान समूह को मिलेगा पुरस्कार, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन

कृषि विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन 'आत्मा' योजना के अंतर्गत सर्वोत्तम राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार तथा सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए किसानों एवं समूहों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

खेती-किसानी में उत्कृष्ट काम कर रहे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा ऐसे किसानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ योजना के अंतर्गत सर्वोत्तम राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार तथा सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए किसानों एवं समूहों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक किसान 24 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा पिछले वर्ष 2024-25 में कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, रेशम पालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में की गई उन्नत तकनीकी, नवाचार, तकनीकी का विस्तार, फसल, उपज एवं उत्पादकता मूल्यांकन के आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसी प्रकार सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि प्रसंस्करण एवं रेशम पालन के लिए भी आवेदन किये जा सकते हैं।

किसानों को कितना पुरस्कार मिलेगा?

किसान इसके लिए आवेदन संबंधित वरिष्ठ कृषि विकासखण्ड कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) से प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 25 किसानों को 10,000 रुपए की राशि प्रति किसान तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 10 किसानों को 25,000 रुपए की राशि प्रति किसान प्रमाण-पत्र के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  यूपी के इन 12 जिलों के किसानों को मिलेगा पीएम धन-धान्य योजना का लाभ
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News