back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारदीपावली से पहले 81 लाख किसानों को मिलेगी 1624 करोड़ रुपये...

दीपावली से पहले 81 लाख किसानों को मिलेगी 1624 करोड़ रुपये की सौगात, खाते में आएंगे 2,000 रुपये

दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के किसानों को 29 अक्टूबर यानि की धनतेरस के दिन “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के तहत 2,000 रुपये की किस्त जारी करेंगे। इस दिन प्रदेश के 81 लाख किसानों के बैंक खाते में 1624 करोड़ रूपये की सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री इस दिन नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, मध्यप्रदेश सहित नीमच, मंदसौर और सिवनी जिले को दीपावली पर यह बड़ी सौगात देंगे। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ की सहायता राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे। प्रदेश के अन्न दाताओं को दीपावली के पहले यह राशि मिल जाने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी ने मछुआरों को दिए ट्रांसपोंडर सेट और किसान क्रेडिट कार्ड

किसान कल्याण योजना की दी जाएगी दूसरी किस्त

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की तर्ज़ पर ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 6,000 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है। इस तरह राज्य के किसानों को एक साल में 12,000 रुपये प्राप्त होते हैं। वर्ष 2024-25 में किसानों को दी जाने वाली यह दूसरी किस्त होगी। प्रदेश के लगभग 81 लाख से अधिक किसान परिवारों को इस दिन 2,000 रुपये की किस्त प्राप्त होगी। इससे पहले किसानों को 5 जुलाई 2024 के दिन योजना की पहली किस्त दी गई थी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News