back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 19, 2025
होमकिसान समाचारकिसानों को बैंक से संबंधित जानकारी देने के लिए किया गया...

किसानों को बैंक से संबंधित जानकारी देने के लिए किया गया बैंक संध्या का आयोजन

आज के समय में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है, जिनका लाभ लेने के लिए किसानों को बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में किसानों को बैंकिंग संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत मोहगांव (कटंगी) में जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में कृषक संध्या शिविर का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड खाता का रिव्यु, नवीनीकरण, बीमा योजना, सरकारी योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग से कृषकों को अवगत कराया गया। कृषक संध्या शिविर की अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार जी द्वारा की गयी। उन्होंने बैंक की तरफ से आमजन एवं किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

किसानों को दी गई यह जानकारी

डीडीएम नाबार्ड रोशन महाजन ने कृषकों के बीच एफपीओ निर्माण, एफपीओ से होने वाले तुरंत एवं भविष्य के लाभ, एनएपी किसान से लोन के बारे में जानकारी विस्तार से दी। कृषक संध्‍या में पशुपालन विभाग से उपस्थित उपसंचालक अतुलकर द्वारा किसान से संवाद कर उच्च गुणवत्तापूर्ण पशु पालने, दुधारू पशु जो हमे तुरंत लाभ दे, साथ ही इनके देखरेख, बीमारी, उपचार के बारे में बताया गया। साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के निदेशक एस.बी. भोड़ेकर द्वारा संवाद करके हुए बेरोजगार युवाओं को कौशल एवं दक्षता के प्रशिक्षण की बारे में जानकारी दी एवं वर्तमान में चल रहे ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं फैशन डिजाईन के निशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए आगामी प्रशिक्षण के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:  इजराइली तकनीक से 4 दिनों तक ताजी रहेगी शाही लीची, यहाँ लगाया जाएगा प्लांट

अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण समय से चुकाने के फ़ायदे बताये, सोशल सिक्यूरिटी स्कीम पीएमजेजेबीवाय, पीएमएसबीवाय और एपीवाय सुकन्या समृद्धि, डेड क्लेम, डिजिटल बैंकिंग की जानकारी कृषकों को विस्तार से दी गई। कृषक संध्या में 35 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News