back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारआम महोत्सव में 95 प्रतिभागियों को दिए गए पुरस्कार

आम महोत्सव में 95 प्रतिभागियों को दिए गए पुरस्कार

किसानों को आम महोत्सव में दिए गए पुरस्कार

देश में अभी आम का मौसम चल रहा है, देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आम की अलग-अलग क़िस्में पाई जाती है जो किसानों के लिए आय का अच्छा ज़रिया है। किसानों को आम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार प्रत्येक वर्ष आम महोत्सव का आयोजन करती है। इस वर्ष भी राज्य सरकार ने पटना के गांधी मैदान में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजना किया था। इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने भाग लिया, जिसमें किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम दिए गए। 

आम महोत्सव, 2022 में राज्य के विभिन्न जिलों के कृषकों एवं उद्यमियों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद के करीब 2,558 प्रदर्शों के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गों के विभिन्न शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा किया गया एवं प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया |

यह भी पढ़ें   पपीते की इस किस्म से मिलेगी बंपर पैदावार, सरकार खेती के लिए अनुदान के साथ ही दे रही है बिना ब्याज के लोन

95 प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार

भाग लिए प्रतिभागियों में से 95 प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इसमें से चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया । जिसमें प्रथम पुरस्कार 33 प्रतिभागियों को, द्वितीय पुरस्कार 33 प्रतिभागियों को एवं तृतीय पुरस्कार 29 प्रतिभागियों को दिया गया।

दिया गया 10 हजार रुपए का विशिष्ट पुरस्कार 

प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4,000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3,000 रुपए वितरित किए गए। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में एक अंक पाने वाले श्री राजेश कुमार, गोरैला, जधुआ, वैशाली को इस आम में आम शिरोमिनी की उपाधि प्रदान की गई एवं उन्हें प्रमाण–पत्र, मोमेन्टो के साथ 10,000 रूपये का विशिष्ट पुरस्कृत किया गया |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप