back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, दिसम्बर 7, 2024
होमकिसान समाचारइन 20 मंडियों में की जायेगी अरहर, मूंग एवं उड़द की...

इन 20 मंडियों में की जायेगी अरहर, मूंग एवं उड़द की खरीदी, किसान 31 अक्टूबर तक करें अपना पंजीयन

अरहर, मूंग एवं उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर खरीद

जल्द ही खरीफ फसलों की कटाई का काम शुरू हो जायेगा, ऐसे में किसान समय पर अपनी उपज उचित दामों पर बेच सकें इसके लिए किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का पंजीयन आवश्यक रूप से कराना होगा। इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों से धान, मक्का सहित अरहर, मूंग एवं उड़द फसलों की खरीदी करने जा रही है। इस इसके लिए सरकार ने खरीदी केंद्रों के साथ ही पंजीयन एवं खरीदी के लिए तारीखों का एलान कर दिया है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग, उड़द की खरीदी राज्य में की जाएगी। इसके लिए वेयर हाउस के 20 गोदामों को उपार्जन केन्द्र के रूप में अधिसूचित किय गया है। उड़द और मूंग की खरीदी 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 तक तथा अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की जाएगी। 

इन मंडियों में की जाएगी MSP पर अरहर, मूंग, उड़द की खरीदी

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के बिलाईगढ़ स्थित गोदाम को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इस उपार्जन केन्द्र में बलौदाबाजार और रायपुर जिले के कृषक उड़द, मूंग और अरहर का विक्रय समर्थन मूल्य पर कर सकेंगे। इसी तरह गरियाबंद स्थित स्टेट वेयर हाउस गोदाम गरियाबंद और धमतरी के बसना गोदाम में स्थापित उपार्जन केन्द्र में महासमुन्द जिले के किसान, दुर्ग स्थित उपार्जन केन्द्र में दुर्ग और बलोद जिले के किसान, बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में बेमेतरा जिले के कबीरधाम के पण्डरिया स्थित गोदाम में, कबीरधाम जिले के, राजनांदगांव के केन्द्र में राजनांदगांव जिले के किसान उड़द, मूंग और अरहर बेच सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  जानिए मई महीने में कैसा रहेगा मौसम, पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मुंगेली स्थित गोदाम में मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के किसान, मरवाही स्थित गोदाम में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के किसान, जांजगीर जिले बोड़ासागर गोदाम में जांजगीर-चांपा जिले के किसान और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के किसान राजपुर स्थित गोदाम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के, सूरजपुर गोदाम में सूरजपुर जिले के, अंबिकापुर केन्द्र में सरगुजा जिले के, जशुपर जिले के बगीचा स्थित केन्द्र में जशपुर जिल के, मनेन्द्रगढ़ में कोरिया जिले के, कोण्डागांव में दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर और कोण्डागांव जिले के, कांकेर स्थित उपार्जन केन्द्र में, कांकेर जिले के, रायगढ़ जिले के लोहारासिंह-2 गोदाम में रायगढ़ जिले के तथा नारायणपुर स्थित स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में बीजापुर और नारायणपुर जिले के किसान समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग, उड़द बेच सकेंगे।

किसान 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीयन

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों की उपज की खरीदी की जाएगी। जिसके लिए अरहर, उड़द एवं मूंग उत्पादक कृषकों का पंजीयन 31 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है। शासन द्वारा अरहर एवं उड़द 6600 रूपए प्रति क्विंटल तथा मूंग 7755 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की जाएगी। उड़द एवं मूंग की खरीदी 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 तक तथा अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  सुपर सीडर मशीन से बुआई करने पर पैसे और समय की बचत के साथ ही मिलते हैं यह फायदे

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अरहर, उड़द एवं मूंग बोनी करने वाले किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापन उपरांत सेवा सहकारी समिति में आवेदन पत्र, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति जमाकर एकीकृत किसान पोर्टल http://www.rgkny.cg.nic.in/ पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के साथ ही किसानों को 9000 रूपये प्रति एकड़ तथा धान के बदले मूंग, उड़द, अरहर लगाने पर 10,000 रूपये प्रति एकड़ राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का भी लाभ मिलेगा। योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को नियत अवधि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पोर्टल www.rgkny.cg.nic.in  पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News