Home किसान समाचार ट्रैक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के...

ट्रैक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

tractor avam krishi yantra anudan aavedan mp

ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

आधुनिक खेती में किसानी के कामों में ट्रैक्टर एवं ट्रेक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं बुआई से लेकर कटाई तक इन कृषि यंत्रों की आवश्यकता प्रत्येक किसान को होती है | सरकार सभी किसानों को कृषि यंत्र का लाभ मिल सके इसके लिए किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाती है | वैसे तो कृषि यंत्र पर अनुदान देश के सभी राज्यों में दिया जाता है परन्तु इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एवं समय अलग अलग होता है | अभी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन चल रहे हैं जिसकी पूरी जानकारी किसान समाधान आपके लिए विडियो के माध्यम से लेकर आया है | किसान भाई पूरा विडियो देखें ताकि उन्हें कृषि यंत्र अनुदान सम्बन्धी सभी जानकारी मिल सके |

ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें

ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी

सब्सिडी हेतु किसान आवेदन एवं चयन प्रक्रिया

इस बार का आवेदन केलिए पहले आओ – पहले पाओ पर निर्भर नहीं रहेगा | इसका मतलब यह हुआ कि सभी जिलों के किसान कभी भी आवेदन कर सकते हैं सभी आवेदन को एक समान माना जाएगा | इसके बाद लाटरी सिस्टम से अलग – अलग कृषि यंत्रों के अनुसार वरीयता सूचि तैयार किया जाएगी | जिस किसान का सूचि में नाम आएगा उन सभी किसनों को उनके द्वारा किये गए आवेदन कृषि यंत्रों को दिया जायेगा | लाटरी का उपयोग आनलाईन ही होगा इसका मतलब यह हुआ कि किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं कर के कम्प्यूटर के द्वारा किया जायेगा |  इसके बाद कृषकों की सूचि पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी जाएगी|

दिशा निर्देश

  • ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक क्रय कर सकते है किन्तु ट्रेक्टर की आर.सी स्वयं के माता – पिता, भाई -बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है। 
  • डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करे।  चयनित डीलर का परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
  • कृषक मोबाइल ऍप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। कृपया मोबाइल ऍप का नवीन संस्करण  दिनांक 22-06-2019 को जारी कर इनस्टॉल करावे। क्योंकि पुराने ऍप से बुकिंग नहीं होगी। डीलर /कृषको  को सूचित किया जाता है कि ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रो की क्रय की कार्यवाही क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद ही की जावे।

अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |


ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version