शेड नेट हाउस, ग्रीन हाउस ढांचा, काजू एवं अन्य उद्यानिकी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें

उद्यानिकी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें

देश में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सी योजनायें चलाई जा रही हैं | इसका लाभ किसानों को देने के लिए समय समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | अभी एक बार फिर से उधानकी विभाग के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन मांगे गये हैं | इस बार का आवेदन आनलाइन न होकर आफलाइन है | क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती (RKVY) के अंतर्गत विभिन्न घटकों के लिए किसानों से आवेदन मांगे गये हैं |

शेड नेट हाउस, ग्रीन हाउस ढांचा के लिए योजना क्या है ?

क्लस्टर आधारित सरक्षित खेती (RKVY) के घटक शेड नेट हॉउस–टयूब्लर स्ट्रक्चर, ग्रीन हॉउस ढांचा (ट्यूबलर स्टक्चर) के अंतर्गत, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गये हैं | योजना के अंतर्गत किसान जरबेरा, उच्च कोटि की सब्जियों की खेती–पाली हॉउस / शेडनेट हॉउस में खेती करने के लिए आवेदन कर सकते है | साथ ही किसान ग्रीन हॉउस ढांचा (ट्यूबलर स्टक्चर) 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक में संरक्षित आधारित खेती करने के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा पुष्प क्षेत्र विस्तार (RKVY) के अंतर्गत खुले फूल तथा काजू क्षेत्र विस्तार (RKVY) के अंतर्गत काजू सामान्य दुरी (7 मीटर*7 मीटर) के लिए आवेदन माँगा गया है |

आवेदन किस जिले के किसान कर सकते हैं ?

क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती (RKVY) योजना के लिए विभिन्न घटक योजना के लिए अलग–अलग जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए अलग–अलग घटक योजना के लिए अलग–अलग वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

शेड नेट हॉउस ट्यूबलर स्ट्रक्चर

  1. भोपाल, सीहोर, खंडवा, शाजापुर, इंदौर तथा बैतूल – इन जिलों के सामान्य वर्ग के किसानों से आवेदन मांगे गये हैं |
  2. देवास – देवास जिला के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

ग्रीन हॉउस ढांचा (ट्यूबलर स्ट्रकचर) – 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक

छिंदवाडा – इस योजना के लिए छिंदवाडा जिले के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

जरबेरा

छिंदवाडा – इस योजना के लिए छिंदवाडा जिले के सामान्य वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

उच्च कोटि की सब्जियों की खेती – पाली हॉउस / शेडनेट हॉउस

  1. छिंदवाडा – इस योजना के लिए छिंदवाडा जिले के सामान्य वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |
  2. अलीराजपुर – इस योजना के लिए अलीराजपुर जिले के अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन कर सकते हैं |

पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना (RKVY)

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में फूलों की खेती करने के लिए छोटे तथा मझोले किसान आवेदन कर सकते हैं |

छतरपुर तथा टीकमगढ़ – पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना के लिए छतरपुर तथा टीकमगढ़ जिले के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

काजू क्षेत्र विस्तार (RKVY)

योजना के अंतर्गत काजू सामान्य दुरी (7 मीटर गुणे 7 मीटर) ड्रिप रहित योजना के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के कसीं आवेदन कर सकते हैं |

  1. बैतूल, छिंदवाडा, बालाघाट तथा सिवनी – इन जिलों के सभी वर्ग के किसानों से काजू क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत आवेदन माँगा गया है |
  2. मंडला तथा डिंडोरी – इन जिलों के सामान्य तथा अनुसूचित जनजाति के किसान काजू क्षेत्र विस्तार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

आवेदन कब से करना है ?

आवेदन का समय शुरू हो चूका है जो लक्ष्य की पूर्ति तक चलेगा | आवेदन 19/02/2020 को दोपहर 11:00 बजे से शुरू हो गया है | किसानों से आवेदन लक्ष्य से 10 प्रतिशत अतरिक्त लिया जाएगा |

आवेदन कहाँ से करना है ?

अभी तक आवेदन आनलाइन होता था लेकिन इस बार क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती (RKVY) के लिए आवेदन आफलाइन मांगे गए है | वर्तमान वर्ष में संचालनालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के घटकों में आवेदन जिला उप/सहायक संचालक स्तर से किये जायेंगे न की कृषिक स्तर से, इसलिए आवेदक आवेदन हेतु संबंधित जिला कार्यालय उधानिकी पर संपर्क करें |

पॉलीहाउस सब्सिडी | पॉलीहाउस लोन | PolyHouse Farming & Cost |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
867FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें