कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
वित्त वर्ष 2021-22 समाप्त होने वाला है, ऐसे में राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत शेष रहे लक्ष्यों को पूरा करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है | इस कड़ी में मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के द्वारा खेती के लिए उपयोगी कृषि सिंचाई यंत्रों के लक्ष्य की पूर्ति के लिए नए लक्ष्य जारी किए हैं | कृषि विभाग ने राज्य के किसानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत ड्रिप, स्प्रिंकलर, रेनगन, विधुत पम्प सब्सिडी पर देने के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं | वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम सब्सिडी पर उन किसानों को दिए जाएँगे जो पहले आवेदन कर चुके हैं तथा वह पहले जारी लॉटरी में प्रतीक्षा सूचि में शामिल थे |
इन किसानों को अनुदान पर दिए जाएँगे कृषि सिंचाई यंत्र
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट की समस्त प्रतीक्षा सूची को अतिरिक्त लक्ष्य जारी कर समायोजित किया गया है। किसान समयावधि में कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ ले सकते हैं |
वर्ष 2021-22 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरिगेशन) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत (पाइप लाइन, विद्युत पंप, स्प्रिंकलर सेट, मोबाइल रेनगन) के जारी लक्ष्यों विरुद्ध जिन विशेष वर्ग / श्रेणी में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
शेष जारी लक्ष्यों की जानकारी देखने के लिए क्लिक करें
किसानों को सिंचाई यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2020-21 के तहत किसानों को पाइप लाइन सेट 50 प्रतिशत अनुदान पर, पम्प सेट पर 50 प्रतिशत का अनुदान या 10 हजार रुपये जो भी कम हो, रेनगन पर रू. 15,000/- प्रति मोबाइल रेन गन या लागत का 50%, जो भी कम हो दिया जाता है वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट पर लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं, अन्य कृषक–समस्त वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं | इसके अतिरिक्त किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर भी दी जाने वाली सब्सिडी एवं कृषक अंश की जानकारी देख सकते हैं |
अनुदान पर कृषि सिंचाई यंत्र लेने हेतु आवेदन कहाँ करें
मध्यप्रदेश के किसान दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर कर सकते हैं | Covid -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसान कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी।
Mujhe koe long nahi de raha hai
सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं जब आवेदन हो तब आवेदन करें।
Mujhe masin chahie
सर अभी बिहार में कृषि यंत्रों के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं।
Kheti karne ke liye mashin nhi hai
सर अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग से सम्पर्क कर कृषि यंत्र के लिए आवेदन करें।
Pipeline
जी सर आवेदन करें।
Main sichai ke liye pipe kharidna hai subsidy per
सर up में अब चुनाव के बाद आवेदन होंगे तब आवेदन करें।
Pipe
सर चुनाव के बाद आवेदन होंगे तब आवेदन करें।
कृषि यंत्र के सामान हम लेना चाहते हैं
https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जब आवेदन हो तब आवेदन करें।
Main bhi Kisan Samadhan se judna chahta hun aur aur agriculture se sambandhit sabhi kisne kaha kisanon ko madad karna chahta hun
जी सर, 9098298238 पर कॉल करें।
Pamp
सर उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद आवेदन होंगे। http://upagriculture.com पर पंजीकरण करें।
बहुत सुंदर है
si hai yantr widhut
किस राज्य से हैं किसान?
Good kisan yojona
सर किसान योजना की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में संपर्क करें।
Amit sen rampur se hu
https://dbt.mpdage.org/index.htm पर आवेदन करें।
कृषि यन्त्र
https://dbt.mpdage.org/index.htm पर आवेदन करें।
Hello sir me umaria
https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जब आवेदन हो तब आवेदन करें।
10 एकड़ जमीन के लिए मुझे सिंचाई यंत्र चाहिए
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें, जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें।
आवसकता
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें, जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें।
Motar chahiye
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें, जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें।
Sichai wali pipe
सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी