28.6 C
Bhopal
सोमवार, अप्रैल 21, 2025
होमकिसान समाचारहरी खाद के लिए मूंग और ढैंचा बीज सब्सिडी पर लेने...

हरी खाद के लिए मूंग और ढैंचा बीज सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के साथ ही भूमि के स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार हरी खाद के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों को ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत एवं मूंग बीज पर 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है। इसके लिए कृषि विभाग ने इच्छुक किसानों से आवेदन मांगे हैं।

खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ ही भूमि के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए सरकार द्वारा खेतों में हरी खाद बनाने के लिए गर्मी के सीजन में ढैंचा और मूँग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए कृषि विभाग हरियाणा द्वारा किसानों को मूंग और ढैंचा के बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसान ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से वितरित किए जाएँगे।

योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 120 किलोग्राम या 10 एकड़ तक का ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान और मूंग के बीज पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ में मूंग की खेती के लिए बीज पर अनुदान मिलेगा।

किसान ऐसे करें हरी खाद के लिए मूंग और ढैंचा की खेती

कृषि विभाग के मुताबिक किसान मई महिने में ढैंचा बीज की बुआई कर सकते हैं। जब गेहूं की कटाई के बाद खेत ख़ाली रहते हैं, इस दौरान किसान मूंग या ढैंचा की फसल ले सकते हैं। प्रति एकड़ हरी खाद के लिए किसानों को 10 किलो बीज लेना चाहिए। जून महीने के अंतिम सप्ताह या जुलाई में इसके पौधे हरी खाद के लिए तैयार हो जाते हैं। जब यह पौधे दो से ढाई फीट के हो जाएं तब किसानों को इनकी पलटाई करके मिट्टी में मिला देना चाहिए। जिसके दो-तीन दिन के बाद किसान खेत में धान की रोपाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  धान की सीधी बिजाई के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी, पानी और श्रम लागत में आयेगी कमी

हरी खाद से मिट्टी को मिलेंगे यह पोषक तत्व

कृषि विभाग के मुताबिक जिस खेत में मूंग लगा होता है, उसमें धान की खेती के दौरान यूरिया भी काफी मात्रा में मिलता है। मूंग के पौधे को हरी खाद के रूप में प्रयोग करने से मिट्टी को लगभग 16 पोषक तत्व मिलते हैं। इसमें मिट्टी में हार्मोन और विटामिन की मात्रा भी बढ़ती है। हरी खाद उस सहायक फसल को कहते हैं, जिसकी खेती मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ानें और उसमें जैविक पदार्थों की पूर्ति करने के लिए की जाती है। इससे उत्पादकता तो बढ़ती ही है साथ ही यह ज़मीन के नुक़सान को भी रोकती है। यह खेत में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, तांबा, मैग्नीज, लोहा और मोलिब्डेनम जैसे पोषक तत्वों की मात्रा को भी बढ़ाने का काम करती है।

किसान अनुदान पर बीज लेने के लिए आवेदन कहाँ करें

गर्मी के सीजन में मूंग और ढैंचा की बुआई के लिए अनुदान पर बीज लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in पर कर सकते हैं। हरियाणा बीज विकास निगम से बीज लेते समय किसान को आधार कार्ड, वोटर कार्ड दिखाना होगा, किसान को बीज लेते समय ढैंचा बीज के लिए 20 प्रतिशत राशि एवं मूंग के बीज के लिए 25 प्रतिशत राशि जमा कराना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान 1800-180-2117 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  सिंचाई के लिए 1 लाख कूपों को डगवेल विधि से किया जाएगा रिचार्ज, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अनुदान पर मूंग और ढैंचा के बीज लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News