सब्सिडी पर यह सभी कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें

krishi yantr anudan avedan

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना हेतु आवेदन

 सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें

देश में खेती को आधुनिक बनाने एवं उत्पदान को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सभी किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि सभी किसान कृषि यंत्र लेकर उनका उपयोग कर सकें | आधुनिक खेती में फसल की बुआई से लेकर कटाई तक कई प्रकार के कृषिं यंत्रों का प्रयोग किया जाता है इसलिए किसान अपनी आवशयकता अनुसार इन कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर खरीद सकते हैं |

अभी रबी फसल की कटाई कुछ समय में होने वाली है | जिसके बाद किसान इन फसलों का थ्रेसरिंग करेगें | इसके बाद फसलों का बीज का ग्रेडिंग के साथ–साथ दाल बनाने आदि का कार्य करेंगे ताकि उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिल सके | थ्रेसरिंग के बाद ग्रेडिंग तथा दाल बनाने के बाद किसान को फसल के बीज का अच्छा मूल्य मिल जाता है |

सभी किसान के पास यह सभी यंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान फसल को खेत से बाजार में बेचते हैं | जिससे अच्छी मूल्य नहीं मिल पता है | इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए रबी फसल की कटाई से पहले 4 प्रकार के कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है | जिससे किसान भाड़े पर चलाकर अतरिक्त आय कमा सकते हैं | किसान समाधान इस योजना की संपूर्ण जानकारी लेकर आया है |

किसान इन कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

समय–समय पर अलग–अलग कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं | इसी कर्म में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे हैं |

  • क्लीनर–कम–ग्रेडर/ मिनी दाल
  • विनोइंग फेन / सीड ग्रेडर (ट्रेक्टर आँपरेटेड)
यह भी पढ़ें   सरकार ने गोबर बेचने वाले किसानों एवं पशुपालकों को किया 5 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान

यहाँ पर यह ध्यान रखना होगा की ट्रेक्टर से चलने वाली यंत्रों के लिए आप के पास 35 से 50 हार्स पवार का कृषि यंत्र होना जरुरी है |

किसान यह कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए मांग करें

उपर दिए गये कृषि यंत्रों के अलवा भी कुछ अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गये हैं | यह सभी कृषि यंत्रों के लिए किसी भी प्रकार का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है | यह सभी कृषि यंत्र किसानों के डिमांड पर उपलब्ध कराया जाएंगे |

यह सभी कृषि यंत्र इस प्रकार है –

  1. पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर
  2. पवार हैरो
  3. रेक
  4. बेलर
  5. न्यूमेटिक प्लांटर
  6. हैपी सीडर

आवेदन कब से कब तक करना है ?

उपर दिए हुए सभी कृषि यंत्रों के लिए 4 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे से दिनांक 14 फरवरी 2020 तक आनलाइन आवेदन करना है | किसनों को दिए जानेवाले कृषि यंत्रों के कुछ नियम में बदलाव किया गया है | पूर्व में किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता था , लेकिन अब तय समय में कभी भी आवेदन करें कम्पयूटर से लाटरी के द्वारा किसानों के नाम का चयन किया जायेगा |

चयनित किसानों की सूचि कब जारी की जाएगी ?

कृषि यंत्रों के लिए आवेदन का अंतिम तारीख 14 फरवरी 2020 है | उसके अगले दिन यानि 15 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे किसानों के नाम जिले के अनुसार सूचि जारी कर दी जाएगी | किसान समाधान उस सूचि को उस तारीख में आप लोगों के लिए लेकर आएगा |

यह भी पढ़ें   बकरी पालन के लिए यहाँ दिया जाएगा प्रशिक्षण, बकरी पालन शुरू करने के लिए मिलेगी सभी जानकारी

ऑन डिमांड कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए क्या करें ?

उपर दिए गये कृषि यंत्रों के लिए इच्छुक किसान अपने अभिलेख (भूमि के लिए B1, जाती प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते हैं | आवेदन की प्रक्रिया जारी है |

नोट:- जितने किसान का आवेदन आएगा उन सभी किसानों को कृषि यंत्र आवंटन कर दिया जायेगा |

कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |

यह सभी कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें