Home किसान समाचार अनुदान पर प्याज की खेती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

अनुदान पर प्याज की खेती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

subsidy on onion farming

प्याज की खेती पर अनुदान हेतु आवेदन

किसानों ने खरीफ सीजन के लिए फसलों की बुआई के लिए तैयारी शुरू कर दी है | राज्य सरकारों के द्वारा भी राज्य में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए रणनीतियां तैयार कर ली है जिसके तहत किसानों को उन्नत किस्म के बीजों एवं उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है | इसके अलावा उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा किसानों को अनुदानित दरों पर बीज एवं अन्य सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं | मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में प्याज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संकर सब्जी “खरीफ प्याज” योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किये हैं |

अनुदान पर प्याज की खेती के लिए यह किसान कर सकते हैं आवेदन

संकर सब्जी “खरीफ प्याज” योजना के तहत मध्य प्रदेश के 25 जिलों के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यह 25 जिले इस प्रकार है :- रायसे, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह |

योजना के तहत जारी लक्ष्य

संकर सब्जी तथा खरीफ प्याज की खेती के लिए राज्य सरकार के तरफ से आवेदन मांगे गये हैं | इस योजना के लिए राज्य के 25 जिलों के लिए कुल 796 आवेदन का लक्ष्य रखा गया है | इसमें 516.20 सामान्य वर्ग, 159.20 अनुसूचित जनजाति 120.60 अनुसूचित जाति के किसानों लिए लक्ष्य जारी किये गए है |

प्याज की खेती पर दी जाने वाली सब्सिडी

इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान आवेदन कर सकते हैं | आवेदक को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा | सरकार ने योजना के तहत निर्धारित लागत 50 हजार निश्चित की है | आवेदक को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान दिया जायेगा | 

किसान कब कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

संकर सब्जी के तहत खरीफ प्याज की खेती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं | चयनित जिलों के किसान जारी लक्ष्य के अनुसार 07 जून 2021 के दिन प्रातः 11:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं | किसान जारी किये गए लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक ही आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान योजना के लिए पात्र हैं | आवेदन से पहले निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखें |

  • आधार कार्ड (मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ)
  • बैंक खाता नम्बर
  • मोबाइल नम्बर
  • खसरा नम्बर/ B-1 की कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र

अनुदान पर प्याज की खेती के लिए आवेदन कहाँ करें आवेदन ?

आवेदन उधानिकी एवं खाध प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत: किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की वेबसाइट पर देख सकते हैं या   जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क कर सकते हैं | मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |

सब्सिडी पर प्याज की खेती हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version