मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

multicrop thresher anudan aavedan

अनुदान पर मल्टीक्रॉप थ्रेशर लेने हेतु आवेदन

 सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें

आधुनिक कृषि में मशीनों के बढ़ते हुए प्रयोग एवं किसानों की आमदनी बढाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा लगभग सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है | जहाँ आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से किसान कम समय में अधिक काम कर सकते हैं वहीँ इससे आमदनी भी कर सकते हैं | आज कल कंपनियां भी इस तरह की मशीने बनाने की और ध्यान दे रहीं है जो एक साथ कई काम कर सकें | चूंकि किसान एक वर्ष में अलग-अलग प्रकार की फसलें उपजाते हैं तो यह असंभव है की वह सभी फसल के लिए अलग-अलग मशीने ले सके |

कौन से किसान मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते हैं ?

अभी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं | मल्टीक्रॉप थ्रेशर के नवीन लक्ष्यों हेतु आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2020 दोपहर 12 बजे से दिनांक 05 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिसकी लॉटरी दिनांक 06 फरवरी 2020 को की जाकर सूची दोपहर 12 बजे पोर्टल पर जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 9 से 12 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मल्टीक्रॉप थ्रेशर

जैसा की नाम से आप समझ सकते हैं यह मशीन एक साथ कई फसलों के लिए काम में आती है | बाजार में अलग-अलग तरह की मल्टीक्रॉप थ्रेशर उपलब्ध है |  भारतीय मानक संस्थान यंत्र को बनाने के लिए कुछ निर्देश देता है और उनके अनुसार अगर थ्रेशर बनाया गया हो तो, उन थ्रेशरों को भारतीय मानक संस्थान मान्यता देता है। बाजारों में भिन्न-भिन्न क्षमता तथा शक्ति की आवश्यकता वाली मशीनें उपलब्ध है, इसलिए क्षमता और उपलब्ध शक्ति के अनुसार थ्रेशरों का चुनाव करना चाहिए। मध्यप्रदेश में किसान अनुदान पर जो पंजीकृत डीलर हैं उन्हीं से कृषि यंत्र ले सकते हैं |

दिशा निर्देश

  1. ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक क्रय कर सकते है किन्तु ट्रेक्टर की आर.सी स्वयं के माता – पिता ,भाई -बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है।
  2. डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करे। चयनित डीलर का परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें   पशुओं में बाँझपन विषय को लेकर आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर, किसानों को दी यह सलाह

मल्टीक्रॉप थ्रेशर अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें ?

 मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |

मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करने के लिए क्लिक करें

29 टिप्पणी

    • सर मध्यप्रदेश में अभी कुछ दिन पहले ही मल्टीक्रॉप थ्रेशर के लिए आवेदन हुए थे | अब यदु दोबारा से लक्ष्य आते हैं तो हम जानकारी देंगे |

  1. सर जी मल्टी का thresher पर कितनी सब्सिडी मिलती है मेरे पास 0.90 हेक्टेयर जमीन है अनुसूचित जाति में आता हूं मैंने सुना है कि 50% सब्सिडी देते हो जब मल्टी क्रॉप थ्रेशर 400000 के लगभग की है तो क्या ₹200000 की सब्सिडी दोगे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें