back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारकृषि समाचार बिहार60 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन शुरू करने के लिए अभी...

60 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन शुरू करने के लिए अभी आवेदन करें

बकरी पालन पर अनुदान हेतु आवेदन

बकरी को गरीबों की गाय भी कहा जाता है, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए कम लागत में बकरी पालन का कार्य आसानी से शुरू किया जा सकता है | बकरी पालन से न केवल  ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होता है बल्कि किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक जरिया भी है | जिसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार के द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जाता है | बिहार राज्य सरकार बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दे रही है | इसके तहत 20 बकरी तथा 1 बकरा और 40 बकरी तथा 2 बकरा योजना में शामिल किया है | इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | किसान समाधान इस योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है |

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना एवं उन्नत नस्ल के बकरी/बकरा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है | साथ ही बकरा/बकरी उत्पदान से पशु जनित प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि एवं रोजगार के अतरिक्त अवसर का सर्जन करना तथा बकरी पालकों की आय में वृद्धि करना है |

अनुदान पर बकरी पालन के लिए आवेदन कब करें

बिहार पशुपालन विभाग ने बकरी पालन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है | इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी 2021 से 13 मार्च 2021 तक कर सकेगें | प्रदेश के कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना के तहत आवेदन कर योजना का लाभ ले सकता है |

बकरी पालन पर दी जाने वाली सब्सिडी, लागत एवं भूमि

आवेदक के द्वारा 20 बकरी + 1 बकरा तथा 40 बकरी + 2 बकरा के आवेदन से पहले एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना अनिवार्य है | प्रोजेक्ट के अनुसार ही आवदेक को सब्सिडी या बैंक ऋण दिया जायेगा | बिहार पशुपालन विभाग ने प्रोजेक्ट में लगने वाली लागत की अंतिम राशि का निर्धारण कर दिया है |

सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए 20 बकरी + 1 बकरा के लिए अधिकतम 2 लाख रूपये तथा 40 बकरी + 2 बकरा के लिए अधिकतम 4 लाख रूपये निर्धारित की गई है | इसके अनुसार ही आवेदक को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी | सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की सब्सिडी निर्धारित की गई है |

किसान बकरी पालन के लिए आवेदन से पहले बकरी पालन के लिए भूमि तथा प्रोजेक्ट में लगने वाले पैसा होना जरुरी है | बिहार पशुपालन विभाग ने किसानों को बकरी पालन के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जो किसान के पास होना अनिवार्य होना चाहिए |

 Goat Farm (20 बकरी + 1 बकरा) के लिए प्रोजेक्ट लागत एवं बैंक ऋण

सामान्य वर्ग  :-

सामान्य जाति वर्ग के आवेदक 20 बकरी + 1 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 60,000 रूपये बैंक में तथा 18,00 वर्गफीट भूमि होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 20,000 रूपये के ऋण के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदक :-

अनुसूचित जात्ति वर्ग के आवेदक को 20 बकरी तथा 1 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 48,000 रूपये बैंक में तथा 18,00 वर्गफीट क्षेत्र का होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 20,000 रूपये की ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं | अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक 20 बकरी तथा 1 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 48,000 रूपये बैंक में तथा 18,00 वर्गफीट का क्षेत्र होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 20,000 रूपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Goat Farm (40 बकरी + 2 बकरा) के लिए प्रोजेक्ट

सामान्य वर्ग के आवेदक :-

सामान्य जाति वर्ग के आवेदक 40 बकरी तथा 2 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 1,20,000 रूपये बैंक में तथा 36,00 वर्गफीट भूमि होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 40,000 रूपये की ऋण के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं |

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदक

अनुसूचित जात्ति वर्ग के आवेदक 40 बकरी तथा 2 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 96,000 रूपये बैंक में तथा 36,00 वर्गफीट क्षेत्र होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 40,000 रूपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं | अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक 40 बकरी तथा 2 बकरा पालन के लिए आवेदन से पहले 96,000 रूपये बैंक में तथा 36,00 वर्गफीट होना अनिवार्य है, यदि लीज पर है तो उसका इकरारनामा होना आवश्यक है | आवेदक अधिकतम 40,000 रूपये की ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं |

बकरी पालन पर मिलने वाली सब्सिडी

सामान्य जाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान राशि का भुगतान दो किश्तों में किया जायेगा | 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता के लिए सब्सिडी 40 प्रतिशत यानि 40,000 रुपये का भुगतान आधारभूत संरचना के बाद दिया जायेगा | दिव्तीय किश्त बकरी क्रय के बाद 60 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा जो 60,000 रुपया रहेगा |

इसी प्रकार 40 बकरी तथा 2 बकरा के लिए सामान्य जाती वर्ग के आवेदक को प्रथम किश्त में 40 प्रतिशत यानि 80,000 रूपये आधारभुत संरचना के बाद दिया जायेगा | द्वितीय किश्त आवेदक के द्वारा बकरी खरीदने के पश्चात 60 प्रतिशत यानि 1,20,000 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 60 प्रतिशत अनुदान राशि का भुगतान दो किश्तों में किया जायेगा | 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता के लिए सब्सिडी 40 प्रतिशत यानि 48,000 रुपया का भुगतान आधारभूत संरचना के बाद दिया जायेगा | दिव्तीय किश्त बकरी क्रय के बाद 60 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा जो 72,000 रुपया रहेगा |

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

इसी प्रकार 40 बकरी तथा 2 बकरा के लिए अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक को प्रथम किश्त में 40 प्रतिशत यानि 96,000 रूपये आधार भुत संरचना के बाद इया जायेगा | दिव्तीय किश्त आवेदक के द्वारा बकरी खरीदने के पश्चात 60 प्रतिशत यानि 1,44,000 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

बकरी पालन के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

आवेदनकर्ता को आवेदन करने से पहले इस सभी दस्तावेज को अपने पास रखें-

  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल SC / ST के लिए अनिवार्य है)
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • बैंक खाता पास बुक की छ्या प्रति
  • पेनकार्ड की छाया प्रति
  • लीज / निजी / पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • बकरी पालन का प्रशिक्षण संबंधित साक्ष्य
  • भूमि के नजरी नकशाकी छाया प्रति संलग्न करें |

प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलगन करें अन्यथा विभाग द्वारा तैयार किया गया model project report ही मान्य होगा | प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जरुर बना लें जिस में बकरी पालन के लिए बकरी / बकरा खरीदी , आवास, एक वर्ष के लिए चिकित्सा , बीमा, तथा भोजन पर आनेवाले खर्च को दिखाना होगा | इसके साथ ही एक वर्ष के बाद कितना आमदनी होगी यह भी दिखाना होगा | जिससे बैंक लोन प्राप्त करने में आसानी होगी | यहाँ पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट दी जा रही है आप इस तरह से भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्ति अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या प्रखंड या जिले के पशुपालन विभाग में समपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं |

20 बकरी तथा 1 बकरे हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट

बकरी पालन हेतु सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

बिहार में बकरी पालन की योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है आप बिहार पशुपालन विभाग पर जाकर ऑनलाइन आवेदन एवं योजना से जुडी जानकारी देख सकते हैं | इच्छुक व्यक्ति आवेदन अपने नजदीक के किसी भी वसुधा केंद्र तथा किसी भी तरह के कम्पयूटर सेंटर से आवेदन कर सकते हैं या फिर आप इस लिंक से आवेदन कर सकते हैं यह लिंक इस प्रकार है-

बकरी पालन अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

15 टिप्पणी

    • सर इसके लिए आपको प्रोजेक्ट बनाना होगा, आप लोन बैंक से ले सकते हैं | सब्सिडी के लिए आपक्को अपने ब्लाक या जिले के पशु चिकित्सालय या पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर सम्बंधित बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

  1. सर मै भी करना चहता हू बकरी पालन
    मुझे ट्रेनिग भी लेना है कृप्या मेझे बताये की
    मुझे ट्रेनिंग कहा मिलेगा
    मै ( पूर्णिया जिले से बिलोंग करता हू)

    • जी प्रशिक्षण आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या पशु चिकित्सालय या कोई कृषि विश्वविद्यालय हो तो वहां से प्राप्त कर सकते हैं | Krishi Vigyan Kendra,Jalalgarh,Distt. Purnea

    • प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले या ब्लाक के पशु चिकित्सालय या पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने के बाद बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप