28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमकिसान समाचारअनुदान पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए अभी आवेदन करें

अनुदान पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए अभी आवेदन करें

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को धान सहित अन्य फसलों की बुआई के लिए आवश्यक कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक किसान आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा फसलों की बुआई के लिए आवश्यक कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। किसानों के द्वारा किए गए आवेदन के आधार पर लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा।

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा धान सहित अन्य फसलों की बुआई के लिए आवश्यक कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो इस प्रकार है:-

  1. डायरेक्ट राइस सीडर (DSR)
  2. ब्रॉड बेड फरो-प्लांटर (BBF)
  3. श्रेडर/ मल्चर कृषि यंत्र

कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

एमपी में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। इसमें किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। किसान भाई जो भी कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वे किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  कृषि मंत्री ने जैविक खेती करने वाले किसान को दिया 1 लाख रुपए का चेक, किसानों से पूछी समस्याएं

किसानों को देना होगा डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.)

राज्य में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए धरोहर राशि के रूप में डिमांड ड्राफ्ट देना होता है ताकि वही किसान आवेदन करें जो वास्तव में कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं। इच्छुक किसान निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसानों को डायरेक्ट राइस सीडर (DSR) मशीन के लिए 3,000/- रुपए का डीडी, ब्रॉड बेड फरो-प्लांटर हेतु 4,500/- रुपए का डीडी एवं श्रेडर/मल्चर हेतु 5,500/- रुपए का डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। किसानों को यह डिमांड ड्राफ्ट स्वयं के खाते से बनवाना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

डायरेक्ट राइस सीडर (DSR), ब्रॉड बेड फेरो-प्लांटर (BBF) एवं श्रेडर/ मल्चर सब्सिडी पर लेने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है। जिसकी आवश्यकता किसानों को आवेदन करते समय एवं प्रक्रिया में चयन होने के बाद सत्यापन के समय रहेगी। जो इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड,
  • मोबाइल नंबर (जिस पर OTP एवं सभी आश्वयक सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी),
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति,
  • डिमांड ड्राफ्ट (डीडी),
  • खसरा/खतौनी या बी-1 की नकल,
  • ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि।
यह भी पढ़ें:  पशु बीमा के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 42 लाख पशुओं का होगा फ्री में बीमा

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?

मध्यप्रदेश में किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऐसे में जो किसान यह कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वे किसान किसान e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभी अंतिम तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

वहीं वे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं किया है उन किसानों को एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करें।

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News