back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारकिसान सलाहकार बनने के लिए अभी आवेदन करें

किसान सलाहकार बनने के लिए अभी आवेदन करें

किसान सलाहकार हेतु आवेदन

किसानों को कृषि के बारे में उचित सलाह तथा किसानों राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाने के लिए कृषि सलाहकार की न्युक्ति की जा रही है | इसके लिए राज्य सरकार किसानों के बीच परस्पर संबंध कायम करने के लिए और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाने के लिए प्रखंड, जिला तथा राज्य स्तर पर किसान सलाहकर की न्युक्ति करने का प्रस्ताव लेकर आई है | यह योजना बिहार राज्य के लिए है | जिसमें पढ़े लिखे किसान युवाओं का जॉब (रोजगार) का सुनहरा मौका उपलब्ध किया रहा है | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है|

किसान सलाहकार बनने के लिए क्या है योजना ?

नेशनल मिशन ओन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एण्ड टेकनोलोजी के तहत सब मिशन आँन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन अंतर्गत सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्स्टेंशन रिफार्म्स (आत्मा योजना) के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड किसान सलाहकर समिति, जिला स्तर पर जिला किसान सलाहकर समिति तथा राज्य स्तर पर राज्य किसान सलाहकार समिति का गठन किया जाता है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

किसान सलाहकार का कार्य क्या है ?

कृषि एवं कृषि के सम्बद्ध विभागों के लिए किसानों के परामर्श से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करना तथा उनसे फीडबैक प्राप्त कर आने वाली कठिनाइयों को दूर करना समिति के गठन का प्रमुख उद्देश्य है | साथ ही साथ यह कृषि की आधुनिक तकनीकी को किसानों के बीच प्रचारित करती है |

किसान सलाहकार आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिन (Date) ?

बिहार राज्य के किसान सलाहकार बनने के लिए तीन स्तरीय कृषि सलाहकार के लिए आवेदन मांगे गए हैं |

प्रखण्ड किसान सलाहकार

किसान सलाहकर के लिए किसान 20 दिसम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं | इसके बाद 5 जनवरी 2020 तक प्राप्त आवेदनों का स्क्रूटनी कर 10 जनवरी 2020 तक किसान सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा |

जिला स्तरीय किसान सलाहकर

किसान सलाहकार समिति हेतु मनोनयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 निर्धारित किया गया है तथा इस समिति का गठन 20 जनवरी 2020 तक कर लिया जायेगा |

राज्य स्तरीय किसान सलाहकर

राज्यस्तरीय सदस्यों के मनोनयन का अंतिम तिथि 25 जनवरी 2020 है | 30 जनवरी 2020 तक राज्यस्तरीय किसान सलाहकर समिति का गठन किया जायेगा |

यह भी पढ़ें   किसानों को यूरिया पर दी जा रही है 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी: प्रधानमंत्री मोदी

किसान सलाहकार हेतु आवेदन कहाँ करें ?

इच्छुक व्यक्ति संबंधित कागजात एवं जानकारी के लिए अपने जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा / प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक / सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

61 टिप्पणी

  1. मै किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन दिया था लेकिन मेरा रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है अब मै क्या करू पुनर्विचार हेतु आवेदन दिए है लेकिन 6 महीने से मेरा आवेदन जिला मै ही लंबित है अब बताइए क्या किया जाए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप