पॉवर टिलर,पॉवर वीडर एवं पॉवर स्प्रेयर पम्प पर अनुदान हेतु आवेदन
देश में खेती को आधुनिक बनाने के लिए जिससे उत्पादकता बढ़ सके सरकारें किसानों के लिए बहुत सी योजनायें चलाती हैं | हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है की सभी किसान नए आधुनिक एवं महंगे यंत्र खरीद सकें | इसके लिए सरकारें किसानों को अनुदान पर या किराये पर सभी किसानों को आसानी से कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए योजना चलाती है | यह योजन केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जाती है | इसके लिए समय समय पर सरकार द्वारा बजट दिया जाता है जो हर जिलों में अलग अलग होता है | और उस बजट के अनुसार वहां के किसानों से आवेदन आमंत्रित कर उन्हें अनुदान दिया जाता है |
अभी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जिलों के अलग अलग वर्गों के किसानों को सब्सिडी पर पॉवर टिलर,पॉवर वीडर एवं पॉवर स्प्रेयर पम्प देने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना
मध्यप्रदेश राज्य में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना चलाई जा रही है | जिसके तहत किसानों को उद्यानिकी में उपयोगी कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है | अभी योजना के तहत किसनों को पॉवर टिलर,पॉवर वीडर एवं पॉवर स्प्रेयर पम्प अनुदान पर दिए जाने हेतु किसानों से आवेदन मांगे गए हैं | जिसकी जानकारी इस प्रकार है |
पॉवर टिलर और पॉवर स्प्रेयर पम्प सब्सिडी हेतु आवेदन
मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के किसान जो अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, धार, होशंगाबाद, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, उमरिया जिलों में रहते हैं आवेदन कर सकते हैं | किसान इन यंत्रों पर सब्सिडी लेने हेतु 04 अक्टूबर 2019 को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकेगें |
पावर वीडर सब्सिडी हेतु आवेदन
मध्यप्रदेश के सामान्य, अनुसूचित जाति वर्ग के किसान जो भिंड, शाजापुर, आगर मालवा जिलों में रहते हैं वह किसान पॉवर वीडर के लिए आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक किसान इस यंत्र पर सब्सिडी लेने हेतु 04 अक्टूबर 2019 को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकेगें |
पॉवर टिलर, पॉवर वीडर एवं पॉवर स्प्रेयर पम्प पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?
राज्य योजना के अनुसार किसानों को इन सभी यंत्रों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी | जो पॉवर टिलर पर 75 हजार रुपये, पॉवर वीडर पर 50 हजार रुपये एवं पॉवर स्प्रेयर पम्प पर 25 हजार रुपये अधिकतम हैं | किसान भाई अधिक जानकरी के लिए जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें |
सब्सिडी हेतु आवेदन कैसे करें ?
किसान भाई सब्सिडी के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |
Sir 9hp power tiller
सर अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Power tiller
किस राज्य से हैं सर आप ?
Rohit sahu पीएम किसान सम्मान निधि करना नहीं मिला है पैसा नहीं
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |https://pmkisan.gov.in/ आवेदन में गलती हो तो जिले या ब्लाक में सुधार हेतु आवेदन करें |