ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर अनुदान हेतु आवेदन
सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) के तहत किसान ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट का इस्तेमाल कर किसान कम पानी का उपयोग कर फसलों को अधिक पानी दे सकते हैं। ड्रिप एवं स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई की महत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY चलाई जा रही है | योजना के तहत समय-समय पर राज्य सरकारों के द्वारा किसानों से आवेदन आमंत्रित कर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है | अभी मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं | इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
स्प्रिंकलर सेट पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy
राज्य में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य के लघु एवं सीमांत श्रेणी के समस्त वर्ग के किसानों को स्प्रिंकलर सेट पर इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है वहीँ राज्य के अन्य किसान वर्ग को लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |
ड्रिप सिस्टम पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य के लघु/सीमांत किसानों के समस्त वर्ग को ड्रिप सिस्टम पर इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा वहीँ अन्य समस्त वर्ग के किसानों को ड्रिप सिस्टम पर इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा |
किसान कब कर सकते हैं ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पर अनुदान हेतु आवेदन
मध्य प्रदेश राज्य के किसान वर्ष 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( माइक्रो इरीगेशन ) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) के लिए अतिरिक्त लक्ष्य जारी किए गए हैं । इच्छुक किसान 14 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 26 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे | प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 27 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित किसानों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी । जिसके बाद चयनित किसान योजना का लाभ ले सकते हैं |
सिंचाई यंत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु )
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल
- OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल नम्बर
सिंचाई यंत्र सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन
मध्यप्रदेश के किसान दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं | किसान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसान कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे।
Mujhe spelling pipe subsidy per chahie
https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx पर आवेदन करें।
Uttar Pradesh ke liye bhi h kya payal lain ki sabsiti
सर उत्तर प्रदेश में योजनाओं का लाभ लेने के लिए http://upagriculture.com पर पंजीकरण करें।
Ran gun
सर अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग से आवेदन करें |
मुझे भी यह योजना चाहिए
सर बिहार में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सब्सिडी पर लेने के लिए http://horticulture.bihar.gov.in/PMKSYMI/AboutPMKSY.aspx दी गई लिंक पर आवेदन करें |
Drip sichayi mujhe chahiye
http://upagriculture.com/ आर पंजीकरण कर यंत्र की मांग करें |
Mujhe chahie
सर अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करें |
Yes