back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमकिसान समाचार50 प्रतिशत की सब्सिडी पर पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र लेने के...

50 प्रतिशत की सब्सिडी पर पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें

स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर पर अनुदान हेतु आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि की लागत को कम करने के लिए सरकार कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। किसान इन कृषि यंत्रों को आसानी से खरीद सकें इसके लिए सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान देती है। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य में कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत इस वर्ष बिहार सरकार ने 9405.54 लाख रुपए की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देगी। योजना के तहत कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाना है, जिसमें स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र भी शामिल है।

बिहार सरकार “कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना वर्ष 2022-23” में कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से सम्बंधित कृषि यंत्र शामिल है। इच्छुक किसान 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy

यह कृषि यंत्र क़तार में उचित दूरी पर धान की रोपाई कर सकता है। यह स्वचालित रूप से काम करता है जिसमें मैट टाइप नर्सरी का उपयोग किया जाता है। पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई करने पर श्रम के साथ धन और समय की भी बचत होती है। बिहार सरकार द्वारा पैडी ट्रांसप्लांटर (4 क़तार से ऊपर) कृषि यंत्र पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 50% अधिकतम 2 लाख रुपए का अनुदान देय है एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कृषक को 50% अधिकतम 2,25,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   कपास की फसल को किसान इस तरह बचायें गुलाबी सुंडी से, कृषि विभाग ने जारी की सलाह

वहीं स्वचालित ट्रांसप्लांटर (4 क़तार तक) कृषि यंत्र पर सामान्य श्रेणी के कृषक को 40 प्रतिशत अधिकतम 1,20,000 रुपए का अनुदान देय है एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 1,50,000 का अनुदान देय है।

किसानों को दिया जाएगा अतिरिक्त 10 प्रतिशत का अनुदान

बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत वृद्धि कर किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा। परंतु किसी भी परिस्थिति में अनुदान दर यंत्र की कीमत के 80 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।

योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किसान यंत्र की कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि (कृषक अंश) का भुगतान करके सम्बंधित विक्रेता से यंत्र खरीद सकेंगे। अनुदान राशि सम्बंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में अंतरित की जाएगी।

स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर पर अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक किसान कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना वर्ष 2022-23 के तहत स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन OFMAS पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2022 तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसान के पास पहले से DBT पोर्टल पंजीयन संख्या होना आवश्यक है। जिन किसानों के पास नहीं है वह कृषि विभाग की DBT पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए http://farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। किसान अपनी इच्छा अनुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   तेज गर्मी और लू में गौवंश की देखभाल के लिए गोपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सब्सिडी पर स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें