back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारऐसे जुड़े मात्र 55 रुपये में किसानों के लिए चल रही...

ऐसे जुड़े मात्र 55 रुपये में किसानों के लिए चल रही पेंशन योजना से

किसान पेंशन योजना

देश के किसानों के लिए पहली बार पेंशन की व्यवस्था किया गई है | इसके लिए किसानों को सरकारी कर्मचारियों की तरह ही प्रति माह पैसा लिया जायेगा | केंद्र सरकार ने जितना पैसा किसानों से लेगी उतना ही पैसा सरकार भी प्रति माह देगी | यह पैसा 60 वर्ष की उम्र तक पैसा जमा करना होगा लेकिन सभी उम्र के किसान होने कारण प्रीमियम भी अलग – अलग रखा गया है |

क्या है किसान मानधान योजना

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना संचालित किया जा रहा है | इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर लघु और सीमांत किसानों को 3,000 रूपये की मासिक पेंशन दिया जायेगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष के पंजीकृत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक उनकी आय के अनुसार 55 रूपये से 200 रूपये प्रतिमाह पेंशन निधि में अंशदान जमा करना होगा | इस योजना के तहत 29 वर्ष को आधार मन गया है तथा इस आयु वर्ग के किसानों के लिए प्रत्येक माह 100 रुपया प्रति माह 60 वर्ष की उम्र तक जमा करना होगा | केंद्र सरकार पेंशन निधि में किसानों द्वारा जमा की गई राशि के बराबर धनराशि अपनी और से देगी | यह योजना 9 अगस्त 2019 से बिहार में भी लागु हो गई है |

यह भी पढ़ें:  किसान मक्के की मेड़ विधि से करें खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों के निबंधन कराने हेतु दिनांक 22 से 24 अगस्त 2019 तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जायेगा | जिसमें वसुधा केंद्र , कामन सर्विस सेंटर के द्वारा किसानों का नि:शुल्क निबंधन किया जायेगा | इन तीन दिनों में राज्य के प्रत्येक पंचायत में इस कार्य के लिए शिविर आयोजन किया जायेगा तथा इस शिविर में अधिक–से–अधिक संख्या में किसानों को निबंधन कराने हेतु उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करने का काम कृषि विभाग के कर्मी यथा – कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार से समन्वय करते हुये जिला कृषि पदाधिकारी को अपने स्तर से जिला पदाधिकारी से समन्वय करते हुये जिला स्तर पर भी इस योजना के व्यापक प्रचार – प्रसार की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है |

इस कम के लिए सभी कृषि समन्वयन एवं किसान सलाहकार को इस कार्य में अपेक्षित प्रगति करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया जा चूका है |

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन

मानधन योजना आवेदन कहाँ से करें ?

इस योजना के लिए पंचायत स्तर पर स्थापित वसुधा केंद्र , कमान सर्विस सेंटर द्वारा किसानों का नि:शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है | किसान भाई – बहनों से अपील किया की अपने नजदीक के वसुधा केंद्र , कमान सर्विस सेंटर पर जाकर नि:शुल्क अपना पंजीकरण कराकर अधिक – से -अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठायें |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News