Saturday, April 1, 2023

50 प्रतिशत के अनुदान पर मशरूम की खेती करने के लिए आवेदन करें

सब्सिडी पर मशरूम की खेती

पौष्टिकता से भरपूर सब्जी के रूप में मशरूम का तेजी से विकास हो रहा है | बाजार के अनरूप मांग को देखते हुए मशरूम की खेती पर भी बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है | किसानों के लिए कम भूमि में तथा कम खर्चे में और कम समय अधिक उत्पादन के साथ मुनाफा देने वाली फसल बनते जा रही है | इसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्य सरकार किसानों को मशरूम प्रोद्योगिकी प्रशिक्षण से लेकर खेती के लिए वित्तीय सहायता भी दे रही है |

मशरूम की खेती से महिलाओं को अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है | इसके अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को मशरूम की खेती के लिए लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है | किसान समाधान इस योजना की पूर्ण जानकारी लेकर आया है |

किसानों को कितना सब्सिडी दिया जा रहा है ?

- Advertisement -

मशरूम की खेती के लिए बिहार राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है | योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा क्रेडिट लिंक्ड बैंक इंडेड आधारित 50% अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका लाभ कोई भी इच्छुक कृषक प्राप्त कर सकते हैं | मशरूम उत्पादन के लिए 20 लाख रूपये प्रति इकाई लागत पर 10 लाख रूपये सहायतानुदान दिया जा रहा है | मशरूम स्पान उत्पादन के लिए 15 लाख रूपये प्रति इकाई लागत पर 7.50 लाख रूपये अनुदान दिया जा रहा है | इसी प्रकार, मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन के लिए 20 लाख रूपये प्रति इकाई लागत पर 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है तथा 60 रूपये प्रति मशरूम कीट पर 54 रूपये अनुदान दिया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, मूंगफली एवं सोयाबीन बेचने के लिए किसान करा सकेंगे पंजीयन, सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा

मशरूम की खेती के लिए उपयुक्त वातावरण

बिहार की जलवायु विभिन्न प्रकार के मशरूम उत्पादन के लिए उपयुक्त है ओयस्टर मशरूम की खेती 20 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट पर, बटन मशरूम की खेती 15 से 22 डिग्री सेंटीग्रेट पर तथा वृहत / स्वेट दुधिया की खेती 30 से 80 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान पर की जा सकती है |

बिहार में मशरूम का उत्पादन

- Advertisement -

इस प्रकार , बिहार में मशरूम की विभन्न प्रजातियों की खेती सैलून भर व्यावसायिक स्तर पर प्राकृतिक ढंग से कम लागत में आसानी से की जा सकती है | प्राप्त आकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में बिहार में 400 टन बटन मशरूम एवं 80 टन ओयस्टर मशरूम का उत्पादन होता था, जो दिन प्रतिदिन बढती जा रही है , परन्तु बटन मशरूम का उत्पादन सामान्य पुआल की कुट्टी एवं गेहूं भूसा का उपयोग किया जा सकता है, परन्तु बटन मशरूम , श्वेत दुधिया मशरूम के व्यावसायिक उत्पादन हेतु एक विशेष प्रकार के कम्पोस्ट का निर्माण अति आवश्यक होता है |

यह भी पढ़ें   इस तहसील को किया गया सूखा ग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा मुआवजा

मशरूम की खेती पर सब्सिडी हेतु आवेदन करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

- Advertisement -

Related Articles

45 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    • सर आपको इसके लिए किसी कम्पनी से सम्पर्क कर सकते हैं।

    • सर आप अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें।

    • अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें वहाँ से आप प्रशिक्षण एवं सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा अपने ज़िले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें।

    • अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय में सम्पर्क करें।

    • सर प्रशिक्षण एवं अधिक जानकारी के लिए अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या उध्यनिकी विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर इसके लिए पहले अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें | जब सब्सिडी के लिए आवेदन हो तब आवेदन करें, आवेदन में चयन हो जाने के पश्चात् लोन के लिए बैंक से आवेदन करें |

    • अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करें |

    • बैंक से लोन हेतु आवेदन करें, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं यदि नहीं है तो | अपने जिले के उद्यान अधिकारीयों से सम्पर्क करें |

    • सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं | पहले 50 प्रतिशत की सब्सिडी थी |

  2. सर, मैं ने पूर्णियाँ में बटन मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कम्पोस्ट की चौथी पलटाई भी हो चुकी है। 15 नवम्बर तक कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा लगभग एक हज़ार बैग के लिए। कमरे भी तैयार हो चुके हैं।

    • जी सर बहुत अच्छा यदि कोई समस्या हो तो अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क कर सहायता ले सकते हैं |

    • जी सर प्रशिक्षण लें, अपने जिले के कृषि विज्ञानं में सम्पर्क करें | लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं या प्रोजेक्ट बनाकर लोन के लिए आवेदन करें |

  3. सर मैं बिहार राज्य पूर्णिया जिले से हूं और मशरूम की खेती के लिए लोन लेना चाहता हूं कोई नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर बताएं ताकि मैं मशरूम के बारे में ट्रेनिंग ले सकूं और लोन के लिए अप्लाई कर सकू।

    • जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र से प्रशिक्षण प्रप्त कर सकते हैं या कृषि विश्वविद्यालय से जो भी आपके नजदीक हो हो वहां सम्पर्क करें |

    • प्रोजेक्ट बनायें , अपने जिले के उद्यानिकी विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें , प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

    • लोन तो बैंक से ही मिलेगा | जिस बैंक में अकाउंट है वहां संपर्क करें |

  4. सर मै UP के मीरजापुर शहर से हू मै बटन मशरुम की खेती करना चाहता हू | कृपया कोई नजदिकी सेन्टर बताये जहा से इसकी खेती के लिए बीज व मिट्टी मुझे मिल जाये तथा मै मशरुम की खेती सकू|

    • अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में स या जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |

    • प्रशिक्षण के लिए अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में या कृषि विश्वविद्यालय से सम्पर्क करें |

    • जी उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट से आवेदन करें |

    • सर प्रशिक्षण लें, अपने जिले के कृषि विज्ञानं विभाग में सम्पर्क करें | बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं |

    • सर प्रोजेक्ट बनाये जिस भी चीज का करना चाहते हैं | जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  5. Saroj VPO Bado Patti post office bhagalpur tahsil Barwala district Hisar state Haryana pin code number 125001 mobile number 70 154 98 365 mushroom ki kheti karne ke liye main taiyar hun main karna chahti hun

    • ओने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में प्रशिक्षण लें | दी गई लिंक पर एड्रेस देखें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
861FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें