वर्मी कम्पोस्ट HDPE बेड एवं अन्य अनुदान हेतु आवेदन
देश में फसलों की लागत लगातार बढ़ते जा रही है पर उपज के दाम नहीं बढ़ रहे हैं, ऐसे में सरकार चाहती है की किसानों की फसलों की लागत कम कर फसलों की गुणवत्ता को बढाया जाए इसलिए सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है | जैविक खेती से फसलों की गुणवत्ता तो बढती ही है साथ ही फसलों की लागत में भी कमी आती है | जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रिय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत पूरे देश में एच.डी.पी.ई. वर्मी कम्पोस्ट बेड की स्थापना के लिए किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है | अतः पूरे देश के किसान जिला उद्यानिकी विभाग में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
वर्मी कम्पोस्ट सब्सिडी के लिए योजना क्या है ?
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के बहुत से घटक हैं यह घटक पूरे देश में उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के अंतर्गत लागू किये गए हैं | उसी का एक घटक है जिसमें से एक कृषकों के खेतों पर जैविक खेती को बढ़ावा (RKVY) “एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड की स्थापना” जिसके तहत सभी किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है |
एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड की स्थापना हेतु दी जाने वाली सब्सिडी
वर्मी कम्पोस्ट बेड की इकाई लागत 16,000 रुपये का 50 प्रतिशत 8000 रुपये प्रति इकाई अनुदान 12’x4’x2′ (96 घन फिट) की प्री फैब्रीकेटेड स्ट्रक्चर पर देय है। यह अनुदान सभी वर्गों के किसानों के लिए एक ही हैं |
अभी कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं ?
वर्मी कमपोस्ट HDPE बेड एवं अन्य के लिए आवेदन मध्यप्रदेश के किसान कर सकते हैं | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं |
अभी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निम्न जिलों के इन वर्गों के किसानों के लिए आवेदन मांगें गए हैं :-
- बड़वानी, धार जिलों के सामान्य वर्ग के किसान
- नरसिंगपुर, सीहोर, देवास, बड़वानी अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान
- डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंगपुर, होशंगाबाद, हरदा, सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार अनुसूचित जाति के किसान आवेदन कर सकते हैं |
मध्य प्रदेश के यह किसान जैविक खेती को बढ़ावा (RKVY) “एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड की स्थापना” हेतु आवेदन 14 ओक्टूबर को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकते हैं |
वर्मी कम्पोस्ट बेड सब्सिडी हेतु आवेदन कब कैसे करें ?
यह आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |
Mujhe barmi compost banana hai kirpya ismai mujhe madad chahiye