बलराम ताल योजना के तहत तालाब निर्माण हेतु आवेदन
देश में जल सरंक्षण एवं खेती में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए कई सिंचाई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है | योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई के संसाधन, सिंचाई यंत्र आदि उपलब्ध करवाने एवं सतही जल, भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों, नहरों आदि का निर्माण किया जा रहा है | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के कई घटक है जिनमें तालाब निर्माण भी एक है | मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में पहले से चल रही “बलराम ताल योजना” को भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल कर लिया है, किसानों से योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |
बलराम ताल योजना को मध्यप्रदेश राज्य के सभी ज़िलों में लागू किया गया है। योजना के तहत राज्य के वे सभी किसान जीके खेतों में पहले से ड्रिप या स्प्रिंकलर इरिगेशन यंत्र स्थापित है, मात्र उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । अथवा किसान द्वारा बलराम तालाब निर्माण के साथ या निर्माण के बाद माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से निर्मित बलराम ताल से जोड़ा जाएगा।
बलराम ताल निर्माण पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy
इस योजना में सामान्य कृषकों को अपने खेतों में बलराम ताल निर्माण हेतु स्वीकृत लागत की प्रावधानित अनुदान 40 प्रतिशत अधिकतम 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाली राशि का व्यय स्वयं वहन करना होगा, इसी प्रकार लघु सीमान्त कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा, इसी प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान 75 प्रतिशत अधिकतम राशि 1,00,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा |
बलराम ताल योजना की पूरी जानकारी के लिए pdf डाउनलोड करें
किसान बलराम तालाब के लिए कहाँ करें आवेदन
मध्यप्रदेश में बलराम तालाब योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। राज्य के इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान भाइयों को बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा | किसान भाई ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से कर सकते हैं, किसान भाई Mponline या किसी इंटरनेट कैफ़े से जाकर भी आवेदन कर सकते हैं |अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि विभाग में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं |
Happy
Kisan samadhan