Home किसान समाचार प्याज भंडार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी पर बनाने के लिए आवेदन...

प्याज भंडार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी पर बनाने के लिए आवेदन करें

pyaj storage-cold storage-anudan par banane ke liye aavedan mp

प्याज भण्डार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज अनुदान

भंडारण हेतु अनुदान कैसे लें ?

फिर एक बार देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, फिर से देश में प्याज के भाव को लेकर राजनितिक बहस छिड़ी हुई है यहाँ तक की प्याज आजकल ट्विटर, फेसबुक सभी जगह छाया हुआ है वो भी सिर्फ प्याज के भाव को लेकर पर अफ़सोस इस बात का है की फिर भी इस बहस में किसान नदारद है | प्याज के भाव कितना भी आसमान छुएं इसका फायदा प्याज उपजाने वाले किसानों को कभी नहीं मिलता | इसका सारा फायदा व्यापारी ही ले लेते हैं क्योंकि प्याज जब किसान उपजाता है तब यह कोडियों के दाम बिकता है | प्याज भंडारण की सुविधा न होने के कारन किसानों को वह कम दामों पर बेचना ही पड़ता है अन्यथा प्याज ख़राब हो जायेगा |

यदि किसान भाई प्याज का सही दाम चाहते हैं तो उसके भंडारण कर सही समय पर बेचकर अच्छा दाम पा सकते हैं | सरकार भंडार गृह बनाने के लिए किसानों को अनुदान भी देती है राष्ट्रिय कृषि विकास योजना के तहत यह योजना लगभग सभी राज्यों में लागू है | अभी मध्यप्रदेश सरकार ने कोल्ड स्टोरेज एवं प्याज भंडार गृह पर अनुदान देने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किये हैं |

कौन से किसान अभी प्याज भंडार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

वैसे तो भंडार गृह बनाने के लिए सभी राज्य किसानों को अनुदान देते हैं परन्तु अभी आवेदन मध्यप्रदेश राज्य के किसानों जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति से आते हैं वह आवेदन कर सकते हैं | इससे पूर्व मध्यप्रदेश में अन्य सभी वर्गों के किसानों से आवेदन मांगे जा चुके हैं |

किस योजना के तहत कितने अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे

मध्यप्रदेश में नश्वर उत्पादों की भण्डारण क्षमता में वृद्धि (राज्य) योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं | इस योजना के तहत किसान अभी कोल्ड स्टोरेज टाइप-1, कोल्ड रूम एवं प्याज भंडार गृह 50 मैट्रिक.टन. क्षमता तक बनवा सकते हैं | किसानों को इसके तहत 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है |

किसान कब आवेदन कर सकेगें

मध्यप्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति के किसान गुरुवार 26 सितम्वर सुबह 11 बजे से आवेदन कर सकेंगे जब तक की आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक आवेदन नहीं हो जाते | लक्ष्य अनुसार आवेदन होने पर किसान आवेदन नहीं कर पाएंगे | इसलिए इच्छुक किसान समय पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं |

आवेदन कहाँ करें

भंडार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

प्याज भंडार गृह एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

14 COMMENTS

    • जी मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन होते हैं | आप अपने जिले के उद्यानिकी विभाग या कृषि विभाग में सम्पर्क करें | जब जिले के लिए लक्ष्य निकले तब आवेदन कर सकते हैं |

    • अभी समय है | लॉक डाउन समाप्त होने के बाद जिला उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |

    • हाँ जी कर सकते हैं पर सभी किसानों के लिए लक्ष्य निकलते हैं हैं जब OBC वर्ग के लिए आवेदन होंगे तब करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version