back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज एवं लो एनर्जी कूल चेम्बर बनाने के...

सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज एवं लो एनर्जी कूल चेम्बर बनाने के लिए आवेदन करें

कोल्ड स्टोरेज एवं लो एनर्जी कूल चेम्बर अनुदान हेतु आवेदन

देश में फलों, सब्जियों, जड़ व कंद फसलों, मशरूम, मसाले, फूल सुगन्धित पौधों, नारियल, काजू, कोको इत्यादि उत्पादों के चौमुखी विकास के उद्देश्य से एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) चलाई जा रही है | योजना के तहत बागवानी फसलों हेतु बुआई से लेकर कटाई उपरांत प्रबंधन तक के कार्यों के लिए किसानों को सहायता दी जाती है | इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | अभी मध्यप्रदेश में किसानों से कोल्ड स्टोरेज एवं लो एनर्जी कूल चेम्बर हेतु आवेदन मांगे गए हैं इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

कोल्ड स्टोरेज अनुदान हेतु आवेदन

एकल तापमान क्षेत्र वाले 250 टन से अधिक क्षमता वाले बड़े चैम्बर का निचला तल्ला हेतु किसानों को प्रति लाभार्थी सामान्य क्षेत्रों में परियोजना की लागत का 35 प्रतिशत की दर से ऋण सम्बन्ध बैंक एंड सब्सिडी दी जाती है | जबकि पहाड़ी एवं अधिसूचित क्षेत्रों में परियोजना की लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है |

यह भी पढ़ें:  गर्मियों के मौसम में किसान इस तरह करें बैंगन की खेती, मिलेगी भरपूर उपज

मध्यप्रदेश में 500 एवं 1000 मेट्रिक टन के शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) टाइप-1 कोल्ड स्टोरेज के निर्माण हेतु आवेदन अभी चल रहे हैं | जिसके तहत दिनांक 26-12-2020 समय सुबह 11:00 बजे से दिनांक 10 जनवरी 2021 समय शाम 5:30 तक किसान आवेदन कर सकते हैं |

कोल्ड स्टोरेज हेतु जिलेवार लक्ष्य सम्बंधित जानकारी के लिए क्लिक करें

लो एनर्जी कूल चेम्बर

प्रदेश के दिए गए वर्गों एवं जिलों के किसान 28-12-2020 को सुबह 11 बजे से आवेदन कर सकते हैं | दिए गये लक्ष्यों में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा | वाष्पणिक/ निम्न उर्जा शीत कक्ष/ लो एनर्जी कूल चैम्बर 8 मीट्रिक टन के निर्माण पर कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | जिसकी स्थापना के लिए कुल लागत सरकार द्वारा 5 लाख रुपये प्रति इकाई है |

घटक
जिला
वर्ग

फसल/सामग्री – लो एनर्जी कूल चेम्बर (8 एमटी)

ग्वालियर, दतिया, शाजापुर, उज्जैन, भोपाल, छतरपुर

सामान्य /अनुसूचित जाति

झाबुआ, बड़वानी, मंडला

सामान्य / अनुसूचित जनजाति

सीहोर, जबलपुर, होशंगाबाद, दमोह, रीवा, सतना, पन्ना

सभी वर्ग

रतलाम, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, इंदौर, खरगौन, आगर

सामान्य

यह भी पढ़ें:  किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान

अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन

लो एनर्जी कूल चेम्बर एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत: जो किसान भाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर या अपने जिले के उद्यानिकी विभाग में देख सकते हैं | मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |

कोल्ड स्टोरेज एवं लो एनर्जी कूल चेम्बर पर सब्सिडी हेतु आवेदन करने हेतु क्लिक करें 

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News