फार्म पौण्ड, ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग आवेदन
कोविड – 19 के कारण देश भर में 24 मार्च से चल रहा लॉक डाउन लगभग समाप्त हो गया है , जिसके कारण कृषि से जुड़े ज्यादा तर योजना के लिए आवेदन रुके हुए थे | लॉक डाउन के पांचवें चरण में कुछ छूट दिए जाने के बाद अब धीरे-धीरे योजनाओं के लिए आवेदन शुरू किये जा रहे हैं | इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के उधानिकी विभाग ने कई योजनाओं के लिए एक साथ आवेदन मांगे हैं | इस के तहत बागवानी करने वाले किसानों एवं जो किसान आधुनिक तरह से खेती करना चाहते हैं उनके लिए विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं के तहत आवेदन मांगे गए हैं | इन अलग-अलग योजनाओं के तहत अलग-अलग जिलों के किसान लक्ष्य के अनुसार आवेदन कर सकते हैं | किसान समाधान इन सभी योजनाओं कि पूरी जानकारी लेकर आया है |किसान इन योजनाओं के तहत आवेदन कर सकते हैं |
क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती के लिए
क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती के लिए मध्य प्रदेश के चयनित जिलों के किसान 4 उप योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं | सभी योजनाओं के लिए जिला तथा किसानों का वर्ग संरक्षित किया गया है | यह सभी योजना इस प्रकार है :-
शेड नेट हॉउस – ट्यूबलर स्ट्रक्चर
इस योजना के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर, खण्डवा, शाजापुर, बैतूल, छिंदवाडा तथा देवास जिले के किसान आवेदन अभी आवेदन कर सकते हैं |
इन वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- भोपाल, सीहोर, खंडवा, शाजापुर तथा बैतूल जिले के सामान्य वर्ग के किसान आवेदन करेंगे | छिंदवाडा जिले के अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | इसके साथ ही देवास जिले के सभी वर्ग के किसान आवेदन करेंगे |
ग्रीन हॉउस (ट्यूबलर स्ट्रक्चर) 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक :-
इस योजना के अंतर्गत छिंदवाडा जिले के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |
उच्च कोटि की सब्जियों की खेती – पाँली हॉउस / शेडनेट हॉउस :- इस योजना के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाडा तथा अलीराजपुर जिले के किसान ही आवेदन के लिए अधिकृत है |
इन वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- छिंदवाडा जिले के सामान्य वर्ग के किसान तथा अलीराजपुर जिले के अनुसूचित जनजाति के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
प्लास्टिक मल्चिंग :-
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के छिंदवाडा, शहडोल, सीधी, खंडवा, खरगौन, बालाघाट, आगर – मालवा, दमोह, छतरपुर, होशंगाबाद , सिवनी , शिवपुरी, भोपाल जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं |
इन वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- योजना के अनुसार छिंदवाडा, शहडोल, सीधी, खंडवा, खरगौन, बालाघाट, आगर – मालवा, दमोह, छतरपुर, होशंगाबाद , सिवनी जिले के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं तथा शिवपुरी और भोपाल के लिए अनुसूचित जाती के किसान ही आवेदन करेंगे |
आवेदन कब से शुरू है ?
ऊपर दिये गये योजनाओं के लिए 09/06/2020 से दिन को 11 बजे से आवेदन शुरू हो गया है | इसके लिए इच्छुक वर्गित चयनित किसान लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं |
प्रमोशन ऑफ़ प्लग टाइप सीडलिंग प्रोडक्शन एट फार्मर्स फिल्ड
इस योजना के लिए मध्य प्रदेश के 9 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | यह योजना 9 जिलों के अलग – अलग वर्ग के किसानों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है |
इन वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- धार, रतलाम, छिंदवाडा जिलों के सभी वर्गों के किसान आवेदन कर सकते हैं |
- झाबुआ, बडवानी जिले के सामान्य अनुसूचित जनजाति के किसानों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं |
- मंदसौर जिले के सामान्य किसानों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं |
- शाजापुर, देवास, दमोह जिले के सामान्य तथा अनुसूचित जाती के किसानों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है |
आवेदन कब करना है ?
ऊपर के इस योजना के लिए आवेदन आज 10/06/2020 के दोपहर 11:00 बजे से शुरू हो गया है तथा यह लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन किया जा सकता है |
प्लास्टिक क्रेट्स पर कृषकों को सहायता
इस योजना के तहत किसान को प्लास्टिक क्रेट्स दिया जायेगा | इस योजना के लिए सिंगरौली तथा सिवनी जिले के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
इस वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- ऊपर के योजना के लिए सिंगरौली तथा सिवनी जिले के सामान्य तथा अनुसूचित जनजाति के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कब करना है :- ऊपर की योजना के लिए आज 10/06/2020 को दोपहर 11:00 बजे से आवेदन शुरू हो गया है | यह आवेदन लक्ष्य तक जारी रहेगा |
पुष्प क्षेत्र विस्तार :-
इस योजना के अन्तरगत खुले फुल – छोटे एवं मझोले किसान के बीच पुष्प को बढ़ावा दिया जा रहा है | इस योजना के लिए दतिया जिला के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
इस वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं :- ऊपर दिये गये योजना के लिए दतिया जिला के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कब करना है ?
पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना के लिए आवेदन आज 10/06/2020 से दिन 11:00 बजे से आवेदन शुरू हो गया है | यह आवेदन लक्ष्य पूरा होने तक रहेगा |
उच्च तकनीक से पान की खेती
इस योजना के अंतर्गत पान की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के पन्ना, कटनी, दमोह तथा सागर जिले इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
इस वर्ग के किसान आवेदन करें :- पान की खेती के लिए नीमच जिले के सामान्य वर्ग के किसान तथा पन्ना, कटनी, दमोह तथा सागर जिले के सामान्य तथा अनुसूचित जाती के किसान आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कब करना है ?
पान की खेती के लिए 09/06/2020 से 11:00 बजे से इच्छुक किसानों के लिए आवेदन शुरू है | आवेदन लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा |
प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ़ फार्म पौण्ड
इस योजना के अंतर्गत किसनों को प्लास्टिक लाईनिंग के लिए प्लास्टिक उपलब्ध कराया जायेगा | योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के भोपाल. आगर – मालवा , शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर जिले के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं |
इस वर्ग के किसान आवेदन करें :- ऊपर की योजना के लिए भोपाल, आगर – मालवा तथा शाजापुर जिले के सामान्य वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | इसके अलवा राजगढ़, सीहोर, देवास, रतलाम, नीमच तथा मंदसौर जिले के सबी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कब करना है ?
प्लास्टिक लाईनिंग आँफफार्म पौण्ड के लिए आज 10/06/2020 से सुबह 11:00 बजे से इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं | आवेदन लक्ष्य पूरा होने तक रहेगा |
सब्सिडी के लिए यहाँ करें आवेदन
किसान आवेदन उधानिकी एवं खाध प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत: किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी एवं मध्य प्रदेश पर देखे सकते हैं अथवा जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें| मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओसको पर जाकर अथवा mponline पर जाकर पंजीयन करें जहाँ ekyc (उँगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |