back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचार90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर धान एवं अन्य खरीफ फसलों...

90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर धान एवं अन्य खरीफ फसलों के उन्नत एवं प्रमाणित बीज लेने हेतु आवेदन करें

अनुदान पर खरीफ फसलों के प्रमाणित बीज

देश में फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को सरकार द्वारा उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। अधिक से अधिक किसान इन बीजों का प्रयोग कर पैदावार बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा इन बीजों की खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। अभी किसान खरीफ सीजन के लिए बीज एवं खाद की व्यवस्था में लगे हैं। इसको देखते हुए बिहार सरकार राज्य के किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। 

बिहार सरकार राज्य के किसानों को खरीफ 2022 के लिए सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करा रही है, जिसके लिए सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं| राज्य के किसानों को यह बीज 90 प्रतिशत तक के अधिकतम अनुदान पर दिए जाएँगे।

किसानों को इन फसलों के बीज दिए जाएँगे अनुदान पर

बिहार सरकार राज्य के किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत उन्नत किस्मों के बीज अनुदान पर देगी। इसमें धान, अरहर, सोयाबीन, उड़द, ज्वार, मडुआ, सांवा आदि फसलों के बीज शामिल हैं। किसान दिए गए फसलों के बीज अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसानों को इन बीजों पर अलग-अलग योजना एवं किसान वर्ग के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज पर अनुदान

इस योजना के तहत किसानों को धान तहत अरहर फसल के बीज 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं ।

धान :- योजना के तहत धान के बीज एक किसान को अधिकतम आधा (0.5) एकड़ के लिए 6.0 किलोग्राम बीज दिया जाएगा। जिसका अधिकतम मूल्य 42 रूपये प्रति किलोग्राम है, जिस पर 90 प्रतिशत यानि अधिकतम 37 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी। 

अरहर :-  योजना के तहत अरहर का बीज एक किसान को अधिकतम एक चौथाई (0.25) एकड़ के लिए 2.0 किलोग्राम बीज दिया जाएगा| जिसका अधिकतम मूल्य 135 रूपये प्रति किलोग्राम है जिस पर 90 प्रतिशत यानि अधिकतम 112.50 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें:  गर्मी में बाजरे की खेती के लिए यह हैं उन्नत किस्में, किसान इस तरह करें बुआई

विशेष दलहन एवं तिलहन बीज वितरण कार्यक्रम 

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को सोयाबीन, उड़द फसलों के फसल का बीज दिए जाएँगे। इन सभी फसलों के बीजों पर अधिकतम 80 प्रतिशत की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी।

सोयाबीन :- योजना के तहत सोयाबीन का बीज एक किसान को अधिकतम एक एकड़ के लिए 25 किलोग्राम दिए जाएँगे। इसका अधिकतम मूल्य 130 रूपये प्रति किलोग्राम है जिस पर 80 प्रतिशत यानि अधिकतम 77.30 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी।

उड़द :- योजना के तहत उड़द का बीज एक किसान को अधिकतम एक एकड़ के लिए 8 किलोग्राम बीज दिया जा रहा है। इसका अधिकतम मूल्य 125 रूपये प्रति किलोग्राम है जिस पर 80 प्रतिशत यानि अधिकतम 100 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी।

बीज वितरण कार्यक्रम 

इस योजन के तहत धान के 10 वर्षों वाले अवधि के बीज किसानों को दिए जाएँगे | इसके साथ ही साथ ज्वार, मडुआ, सांवा का बीज पर भी अनुदान दिया जाएगा | इन सभी बीजों पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी

धान (10 वर्ष से कम अवधि के प्रभेद) :- इस प्रजाति के धान का बीज एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए 60 किलोग्राम बीज दिया जा रहा है | यह बीज 40 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किसानों को दिए जाएगें | जिस पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 20 रूपये प्रति किलोग्राम होगी।

धान (10 वर्ष से अधिक अवधि के प्रभेद) :- इस प्रजाति के धान का बीज एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए 60 किलोग्राम बीज दिया जा रहा है | यह बीज 40 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से किसानों को दिया जाएगा| जिस पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 15 रूपये प्रति किलोग्राम (जो भी न्यूनतम हो) दिया जा रहा है |

ज्वार :- इस प्रजाति के धान का बीज एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के लिए 24 किलोग्राम बीज दिए जाएँगे। यह बीज 75 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है | जिस पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 67.50 रूपये प्रति किलोग्राम है |

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 10 से 12 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मडुआ :- इस प्रजाति के धान का बीज एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के लिए 10 किलोग्राम बीज दिया जाएगा | यह बीज 95 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है, जिस पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 47.50 रूपये प्रति किलोग्राम दी जाएगी।

सांवा :- इस प्रजाति के धान का बीज एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के लिए 20 किलोग्राम बीज दिया जाएगा। यह बीज 90 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है ,जिस पर अधिकतम 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानि 47.50 रूपये प्रति किलोग्राम दी जाएगी। 

सब्सिडी पर बीज लेने हेतु कहाँ करें आवेदन

बिहार में तीनों योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। आवेदन का अंतिम तिथि 25 मई 2022 तक है | इसके अलावा बीज का वितरण 28 मई 2022 तक किया जायेगा। इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न खरीफ फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु DBT portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in) / BRBN portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

किसानों को घर पर भी उपलब्ध कराए जाएँगे बीज

राज्य कृषि विभाग ने किसानों को चयनित बीज की होम डिलेवरी की व्यवस्था भी की है, इसके लिए अतिरक्त शुल्क लिया जाएगा | होम डिलीवरी के लिए आवेदन के समय विकल्प चयनित करना होगा। इसके साथ ही किसानों को बीज प्राप्ति के लिए आधार नंबर जरुर देना होगा। बीज खरीदते समय अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि देना होगा |

सब्सिडी पर बीज लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News