back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमकिसान समाचारअनुदान पर पान की खेती हेतु आवेदन करें

अनुदान पर पान की खेती हेतु आवेदन करें

पान की खेती पर अनुदान

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा बागवानी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है | बागवानी वाली फसलों में पान की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दिया जाता है | मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग में राज्य के चयनित जिलों के किसानों को पान की खेती हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं | पान की खेती के लिए बरेजा बनाने पान की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी |

योजना के तहत पान की खेती पर दिया जाने वाला अनुदान

केंद्र सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ़्तार का क्रियान्वयन किया जा रहा है | जिसके तहत उच्च तकनीक से पान की खेती हेतु 500 वर्ग मीटर में परियोजना के प्रावधान अनुसार पान बरेजा बनाने एवं पान की खेती करने हेतु इकाई लागत राशि रूपये 1.20 लाख पर 35 प्रतिशत अनुदान राशि 0.42 लाख दिया जाता है |

यह भी पढ़ें   तरबूज की खेती से किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये का मुनाफा

यह किसान कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मध्य प्रदेश के सतना जिले के किसानों से अनुदान पर पान की खेती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है | अभी योजना के तहत सतना जिले के सामान्य वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक किसान आवेदन 5 अगस्त 2021 को सुबह 11:00 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

किसानों के पास आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास रखना होगा :-

  • फोटो,
  • आधार कार्ड,
  • खसरा नम्बर/ बी1/ वन पट्टे की प्रति,
  • बैंक पासबुक |

अनुदान पर पान खेती हेतु आवेदन कहाँ करें

मध्यप्रदेश के किसान योजना के तहत पान उत्पादन हेतु आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजना के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार देगी अनुदान, 805 हेक्टेयर में होगी खेती

पान की खेती पर अनुदान हेतु आवेदन के लिए क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें