back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, दिसम्बर 6, 2024
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशमात्र 37 हजार 320 रुपए में मिल रहा है खेती के...

मात्र 37 हजार 320 रुपए में मिल रहा है खेती के लिए सोलर पम्प,आज ही करें आवेदन

70 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए आवेदन करें

सरकार के द्वारा लगातार किसानों को सौर ऊर्जा के तरफ बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है | जिससे देश में सिंचाई का रकबा बढ़ जाए  | इसको लेकर सरकार सोलर पम्प पर भारी सब्सिडी दे रही है | सरकार छोटे तथा बड़े किसानों को ध्यान में रखते हुये 2 हार्स पॉवर , 3 हार्स पॉवर  तथा 5 हार्स पावर की सोलर पम्प 70 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है | नया बजट आने के बाबजूद भी सरकार पुराने बजट के आधार पर किसानों को ज्यादा से ज्यादा सोलर पम्प मिल सके इसके लिए फार्म भरने की तारीख को बढाया गया है |

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सोलर पम्प लेने के लिए आवेदन की तारीख को बढाया है | उत्तर प्रदेश में सोलर पम्प के लिए आवेदन की पिछली तारीख 25 फ़रवरी की जगह अब 7 मार्च 2019 कर दिया गया है | जिससे जो किसान वंचित रह गएँ हैं वह आवेदन कर सकते हैं | इस आवेदन की नियमावली को किसान समाधान आसान भाषा में आप के लिए लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए है तथा कब तक आवेदन करना है ?

यह योजना उत्तर प्रदेश के लिए है तथा आवेदन 7 मार्च 2019 तक आनलाइन करना है |

कितने हार्स पावर के सोलर पम्प मिलेंगे  तथा लागत क्या है ?

इस योजना के तहत 2 , 3 तथा 5 हार्स पावर के सोलर पम्प दिए जायेगें | जिसके तहत 1800 वाट (2 एचपी) डीसी / एसी सरफेस सोलर पम्प जिसकी लागत रु. 1,24,420 जिसपर अनुदान 87,094, 3000 वाट (3 एचपी) डीसी समर्सिबल सोलर पम्प जिसकी लागत रु. 1,88,600 जिसपर अनुदान 1,32,020 तथा एसी समर्सिबल सोलर पम्प जिसकी लागत रु. 1,84,554  जिसपर अनुदान 1,29,188 दिया जा रहा है |

यह भी पढ़ें:  समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए ऑफलाइन गिरदावरी कर तुरंत पंजीकरण करा सकते हैं किसान

इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले DBT पर पंजीयन करना जरुरी है | यह पंजीयन कृषि विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर आनलाईन कर सकते हैं | आवेदन के समय किसान को 2, 3, तथा 5 हार्स पावर का विकल्प देना होगा | 2 एचपी सरफेस सोलर पम्प हेतु जल स्तर की गहराई 22 फीट तक एवं बोरिंग 4 इंच , 3 एच.पी. समरसेबिल सोलर पम्प हेतु जल स्तर की गहराई 130 फीट तक एवं बोरिंग 6 इंच व्यास का होना चाहिए | ऐसे कृषक जिनके पास विधुत संचालित पम्प होंगे उन्हें लाभन्वित नहीं किया जायेगा , जो कृषक वर्तमान में डीजल पम्प सेट के द्वारा सिंचाई कर रहे है अथवा उनके पास सिंचाई हेतु ऊर्जा का कोई स्रोत उपलब्ध न हो तथा उनके स्थल विधुत ग्रीड से 300 मीटर की दुरी पर स्थित हो योजना का लाभ हेतु पात्र हैं |

पैसा कहाँ जमा करना होगा ?

योजना के अंतर्गत इच्छुक कृषक 1800 वाट (2 एचपी) डीसी सरफेस सोलर पम्प खरीदने हेतु रु. 37,326 का बैंक ड्राफ्ट फर्म M/s Larsen & Toubro Ltd. Payable Chennai  के पक्ष में बनवाना है तथा 1800 वाट (2 एचपी) एसी सरफेस सोलर पम्प खरीदने हेतु रु. 37,326 का बैंक ड्राफ्ट फर्म M/s Rotomag Motors & Control Pvt.Ltd. Payable Anand Gujrat के पक्ष में बनवाना है | इसी प्रकार 3000 वाट (3 एचपी) डीसी समर्सिबल सोलर पम्प खरीदने हेतु रु. 56,580 का बैंक ड्राफ्ट फर्म M/s Ravindra Energy Ltd Payable Belgaum के पक्ष में बनवाना है तथा 3000 वाट (3 एचपी) एसी समर्सिबल सोलर पम्प खरीदने हेतु रु. 55,366 का बैंक ड्राफ्ट फर्म M/s Shakti Pumps India Ltd. Payable Lakhnow के पक्ष में बनवाना है |

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

चयन कैसे होगा 

इच्छुक पात्र कृषक संबंधित फर्म के पक्ष में बने हुये बैंक ड्राफ्ट को पोर्टल पर अपलोड करते हुये बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति कृषि विभाग कार्यालय में जमा करें | कृषकों का चयन लक्ष्यानुसार “पहल बैंक ड्राफ्ट लाओ – पहले सोलर पम्प पाओ” के आधार पर किया जायेगा | किसी भी दिशा में लक्ष्य से अधिक बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किये जाएंगे | तत्पश्चात उप कृषि निदेशक द्वारा बोरिंग एवं विधुत कनेक्शन का सत्यापन कराया जायेगा |

उत्तर प्रदेश सोलर पंप ड्राफ्ट अपलोड अपलोड करने के लिए क्लिक करें 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

18 टिप्पणी

    • सर अभी मध्यप्रदेश में आवेदन हो रहे हैं | उत्तरप्रदेश में आवेदन अभी नहीं हो रहे हैं | जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  1. नमस्कार सर जी मेरा नाम जगदीश है मैं ग्राम बढ़वार जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश से हूं मेरा भी सोलर पंप लगना है सर जी क्या अभी लग सकता है या कब तक लगेगा मेरा मोबाइल नंबर 90 2618 4068 इस पर व्हाट्सएप करके बता देना सर जी

  2. जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने इस समय सितंबर अक्टूबर 2019 सोलर पंप पर 3 हॉर्स पावर क्या सब्सिडी मिल रही है मिल रही है तो कितने परसेंट सब्सिडी है और कितना जमा करना पड़ेगा सर इसकी जानकारी देने की कृपा करें मेरा नंबर है 9621 60 40 21

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News