ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा पशुपालन और मुर्गी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं और किसानों को यह काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म सह हैचरी प्लांट की स्थापना के लिए अनुदान की योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत राज्य के इच्छुक किसानों से 13 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
पशुपालन विभाग के मुताबिक इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में ब्रायलर चूजा एवं फर्टाइल अंडा (fertile egg) का उत्पादन कर राज्य को इसमें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ ही योजना से राज्य में पशु जन्य प्रोटीन की उपलब्धता बढ़ने के साथ ही रोजगार में भी वृद्धि होगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 1170 लाख रुपये का बजट रखा है।
मुर्गी पालन फार्म की स्थापना के लिए कितना अनुदान मिलेगा
ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म सह हैचरी प्लांट के लिए अनुदान योजना का लाभ सभी वर्गों के किसानों को मिलेगा। इसमें 10,000 क्षमता (9000 पैरेंट मुर्गी एवं 1000 पैरेंट मुर्गा) के ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म, हैचरी प्लांट एवं फीड मिल की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
विभाग द्वारा 10,000 क्षमता के ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म, हैचरी प्लांट एवं फीड मिल की एक इकाई की स्थापना के लिए 350 लाख (तीन करोड़ पचास लाख) रुपये की लागत तय की गई है। जिसपर सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम 105 लाख (एक करोड़ पांच लाख) रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 140 लाख (1 करोड़ 40 लाख) रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
अनुदान पर मुर्गी पालन के लिए आवेदन कहाँ करें
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन पशुपालन निदेशालय की विभागीय वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd पर 13 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को आधार संख्या या वोटर आईडी कार्ड संख्या से पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आवेदनकर्ता के पास होनी चाहिए। योजना से जुड़ी सभी जानकारी किसान विभागीय वेबसाइट पर देख सकते हैं इसके अलावा अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन निदेशालय में संपर्क कर सकते हैं।
Mujhe murgi fram kholna h
बिहार में मुर्गी पालन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं जब आवेदन होंगे तब इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आप अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन विभाग के कार्यालय में संपर्क करें। वहां से आप प्रोजेक्ट, प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हम अपने गांव में AC मुर्गा पालन करने के लिए लोन किस तरह प्राप्त करें
सर इसके लिए पहले पशुपालन विभाग में आवेदन करना होगा, इसके लिए आप प्रोजेक्ट बनायें। आप अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जनपद के पशुपालन विभाग में संपर्क करें। प्रशिक्षण आदि के लिए जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क करें।
एक शेतकरी आहे मला कुकुटन पालन साठी अनुदान हवा आहे
सर अपने ब्लॉक या जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें।
मि एक शेतकरी आहे मला कुकुटन पालन साठी अनुदान हवा आहे