back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारग्रीन हाउस,शेडनेट हाउस,प्लास्टिक मल्चिंग एवं सिंचाई उपकरण अनुदान पर लेने के लिए...

ग्रीन हाउस,शेडनेट हाउस,प्लास्टिक मल्चिंग एवं सिंचाई उपकरण अनुदान पर लेने के लिए आवेदन करें

ग्रीन हाउस,शेड हाउस एवं सिंचाई उपकरण अनुदान पर लेने के लिए आवेदन करें

सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए तथा वर्ष भर संतुलित जलवायु में खेती करने के लिए संरक्षित खेती (राज्य), औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना (राज्य) तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शेडनेट हाउस , ग्रीन हॉउस, प्लास्टिक मल्चिंग तथा स्टीविया के लिए आवेदन माँगा जा रहा है | इसके लिए प्रति  माह राज्य सरकार अलग – अलग जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है तथा आवेदन मांगता है | इसके लिए ईच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस योजना तहत सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं लेकिन कुछ जिलों में सभी वर्ग के लिए आवेदन नहीं माँगा गया है | किसान समाधान इस योजना की जानकारी लेकर आया है |

आवेदन किस राज्य के किसान कर सकते हैं ?

इस योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश के किसान आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन कब से कब तक करना है ?

इच्छुक किसान 3/3/2019 से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

योजना का लक्ष्य क्या है तथा किस वर्ग के लिए हैं ?

क्र.
योजना
घटक
पूल
वर्ग
दिनांक
समय

 

 

 

 

 

 

 

1.

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 

 

 

 

 

 

 

ड्रिप

खण्डवा , उमरिया

सभी वर्ग

 

 

 

 

 

 

 

03/03/2019

 

 

 

 

 

 

 

5:00 PM

छिन्दवाडा, नीमच, देवास, बडवानी, खरगौन, रतलाम, शाजापुर

सामान्य वर्ग

सीधी, बडवानी

अ.ज.जा.

 

 

 

 

 

स्प्रिंकल

बडवानी कटनी

सभी वर्ग

छिंदवाडा, हरदा, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, राजगढ़, इंदौर, विदिशा, नीमच, देवास, दमोह, रतलाम, भिण्ड

सामान्य

राजगढ़, सतना

अ.जा.

पूल

अ.जा., अ.ज.जा.

लक्ष्य सम्बन्धी जानकारी

क्र.
योजना
घटक
पूल
वर्ग
दिनांक
समय

 

 

 

 

 

 

 

 

1.

 

 

 

 

 

 

 

 

संरक्षित खेती (राज्य)

 

 

 

 

शेडनेट हॉउस

सभी जिले

 

अ.जा.

 

 

 

 

 

 

 

 

03/03/2019

 

 

 

 

 

 

 

 

5:00 PM

खरगौन

सामान्य, अ.ज.जा.

रतलाम

 

सामान्य

धार

सामान्य

 

ग्रीन हॉउस ढाँचा (टयूबलर स्ट्रक्चर)

उज्जैन

सामान्य

 

प्लास्टिक मल्चिंग

 

अनुपपुर

 

अ.ज.जा., अ.जा.

रतलाम

सामन्य

2.

औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना (राज्य)

स्टीविया

 

अनुपपुर

सामन्य

यह भी पढ़ें   किसानों को अब हर साल 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 12 हजार रुपए

आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

कृषक पंजीयन (आवेदन) हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप