आज यह किसान कर सकेगें प्याज भंडार गृह सब्सिडी पर बनाने के लिए आवेदन

pyaj storage bhandaran hetu anudan

प्याज भंडार गृह अनुदान हेतु आवेदन

सरकारी अनुदान पर गोदाम WareHouse बनायें | सरकार की इस भंडारण योजना का लाभ आप भी लें |

भारत में प्याज अत्यंत महत्वपूर्ण फसलों में से एक है क्योंकि प्याज का उपभोग लगभग देश के सभी राज्यों में सभी लोगों के द्वारा किया जाता है | इसकी मांग अधिक होने के कारण कई बार देश में इसकी कमी हो जाती है जिससे देश में प्याज के दामों में स्थिरता नहीं रहती यह समय समय पर बहुत अधिक हो जाती है | प्याज की कीमते चाहे कितनी भी ज्यादा हो जाएँ किसानों को इसका कुछ लाभ नहीं मिलता क्योंकि किसान को तो प्याज फसल तैयार होने के तुरंत बाद ही बेचना पढता है अन्यथा वह ख़राब हो जाएगी |

यदि किसान भाई प्याज का सही दाम चाहते हैं तो उसके भंडारण कर सही समय पर बेचकर अच्छा दाम पा सकते हैं | सरकार भंडार गृह बनाने के लिए किसानों को अनुदान भी देती है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत यह योजना लगभग सभी राज्यों में लागू है | मध्यप्रदेश में राज्य के बजट के अनुसार समय-समय पर जिलों की जो बजट उपलब्ध कराया जाता है उसके तहत आवेदन मांगे जाते हैं अभी कुछ समय पूर्व ही मध्यप्रदेश के विभन्न जिलों के किसानों से इस योजना के तहत किसानों से आवेदन मांगे गए थे | अब दोबारा से कुछ जिलों के लिए लक्ष्य जारी किये हाय हैं | जिसकी जानकारी इस प्रकार है |

यह भी पढ़ें   किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

किस योजना के तहत कितने अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे

मध्यप्रदेश में नश्वर उत्पादों की भण्डारण क्षमता में वृद्धि (राज्य) योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं | इस योजना के तहत किसान प्याज भंडार गृह 50 मैट्रिक.टन. क्षमता तक बनवा सकते हैं | किसानों को इसके तहत 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है |

प्याज भंडार गृह सब्सिडी के लिए किसान कब आवेदन कर सकेगें ?

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सामान्य वर्ग के किसान 3 ओक्टुबर 2019 को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकेगें | जब तक की आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक आवेदन नहीं हो जाते | लक्ष्य अनुसार आवेदन होने पर किसान आवेदन नहीं कर पाएंगे | इसलिए इच्छुक किसान समय पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं |

प्याज भंडार गृह सब्सिडी हेतु आवेदन कहाँ करें

भंडार गृह एवं के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि ड्रोन लेने के लिए आवेदन करें

 प्याज भंडार गृह के लिए आवेदन के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें