back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारछत्तीसगढ़ में अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ में अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ में अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ में अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित विभिन्न जिलों से आवेदन किये जा सकते हैं |कृषकों को अनुदान पर शक्ति चलित कृषियंत्र जैसे – एम.बी. प्लाउ, लेबलर, सीड-ड्रील, ट्रेक्टर, थ्रेसर, रीप, पावर टीलर, रोटावेटर, कृषियंत्र विद्युत एवं डीजल पंप तथा स्पिं्रकलर एवं ड्रिप स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा है। जिला प्रबंधक छग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार चैम्पस की नोडल एजेन्सी छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तेलीबांधा रायपुर को बनाया गया है।

इसके अंतर्गत उपरोक्त सामाग्रियों अनुदान पर प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम कृषक का आवेदन ऑनलाईन किया जाता है। इसके पश्चात कृषक का मूल आवेदन दस्तावेज सहित रायपुर स्वीकृति के लिए भेजा जाता है। आवेदन स्वीकृति के पश्चात कृषक अंश जमा कराने के बाद संबंधित प्रदायक को सामाग्री प्रदाय करने हेतु प्रदाय आदेश दिया जाता है। प्रदायक द्वारा कृषक को सामग्री प्रदाय करने के पश्चात भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण होने के पश्चात संबंधित प्रदायक को भुगतान किया जाता है। कृषकों को अवगत कराया गया है कि बिना ऑनलाईन आवेदन किये बिना स्वीकृति हुए किसी भी प्रकार का कोई भी यंत्र अग्रिम में उठाव न करें अन्यथा अनुदान न मिलने की स्थिति में कृषक स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

यह भी पढ़ें   किसानों ने अभी तक खरीफ सीजन में सबसे अधिक की इन फसलों की बुआई

आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

67 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप