28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारMSP पर कपास बेचने के लिए शुरू की गई ऐप, किसानों...

MSP पर कपास बेचने के लिए शुरू की गई ऐप, किसानों से की गई ऐप पर फसल सत्यापन की अपील

कपास उत्पादक किसानों को कपास की फसल पर पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP का लाभ देने के लिए एक ऐप "कपास किसान" तैयार की गई है। ऐप पर सत्यापन के बाद किसान MSP पर कपास बेचने के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

सभी पात्र किसानों तक पारदर्शिता के साथ सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँच सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के कपास उत्पादक किसानों को कपास की फसल पर पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP का लाभ देने के लिए एक ऐप “कपास किसान” तैयार की गई है। किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर दी गई कपास की जानकारी इस ऐप के माध्यम से सत्यापित करवा कर अपनी फसल बेचने में किसानों को सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के उपक्रम “भारतीय कपास निगम लिमिटेड” द्वारा वर्ष 2025-26 के दौरान कपास की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के अंतर्गत कपास की बिक्री हेतु “कपास किसान” ऐप (मोबाइल एप्लीकेशन) विकसित की गई है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं एपल आईओएस पर उपलब्ध है।

कपास किसान एप पर इस तरह करें स्लॉट बुक

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि निगम की ओर से हरियाणा के सभी कपास उत्पादक किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे “कपास किसान” मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें और “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” (MFMB) पोर्टल में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ऐप में दिखाई गई कपास बिजाई भूमि की जानकारी “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” (MFMB) द्वारा सत्यापित कपास बिजाई भूमि रिकॉर्ड से मिलान कर लें। सफल सत्यापन के बाद, भारतीय कपास निगम (CCI) को कपास बेचने के लिए निगम के निकटतम केंद्र पर अपना स्लॉट बुक भी कर लें ताकि उसको न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत लाभ दिया जा सके।

यह भी पढ़ें:  किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी डीएपी और एनपीके खाद, सरकार ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना को दी मंजूरी

उन्होंने यह भी बताया कि निगम की तरफ से कपास-किसानों को सलाह दी जाती है कि वह कपास को सुखा कर लायें, जिसमें नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक न हो, ताकि उनको अपनी उपज का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके। निगम ने किसानों को यह भी आश्वस्त किया है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपलब्ध उचित औसत गुणवत्ता (FAQ) ग्रेड की कपास खरीदेगा।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News