28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचार81 लाख किसानों को जारी की गई 1624 करोड़ रुपये की...

81 लाख किसानों को जारी की गई 1624 करोड़ रुपये की राशि

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रमुख है। पीएम किसान योजना के तहत भूमि धारक किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। ठीक इसी तर्ज पर कई राज्य सरकारों के द्वारा भी किसानों के बैंक खाते में सीधे राशि दी जा रही है। इसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 6000 हजार रुपये की राशि भी तीन किस्तों में दी जाती है। इस तरह एमपी के किसानों को सालाना 6 किस्तों में 12 हजार रुपये की राशि मिलती है।

इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां से आज यानि 10 फ़रवरी के दिन लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के बैंक खातों में राशि जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:  गेहूं अनुसंधान संस्थान ने गेहूं किसानों के लिए जारी की विशेष सलाह

किसानों को जारी की गई 1624 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रूपए और 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किये। उन्होंने कार्यक्रम में 144.84 करोड़ रुपए लागत के 53 कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना देती है। जिससे राज्य के किसानों को सालाना कुल 12,000 हज़ार रुपये की राशि किसान कल्याण योजना और पीएम किसान योजना को मिलाकर प्राप्त होती है। वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत आज किसानों को 11वीं किस्त जारी की गई है। जिससे योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को लगभग 15,878 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें:  सेमग्रस्त और लवणीय भूमि को ठीक करने के लिए बनाई जाएगी योजना, तालाब बनाकर झींगा पालन को दिया जाएगा बढ़ावा
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News