कस्टम हायरिंग केंद्र एवं कृषि यंत्र पर अनुदान
कृषि कार्यों में कृषि यंत्रों के उपयोग से जहां कार्य आसानी से कम समय में हो जाते हैं वहीं इससे कृषि की लागत में भी कम आती है। कृषि यंत्रो के महत्व को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए सरकार द्वारा किसानों एवं अलग-अलग संस्थानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के बजट को पेश करते हुए राज्य में 1500 नये कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना एवं किसानों को विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान पर देने की घोषणा की है।
किसानों को महँगे कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने “राजस्थान कृषि तकनीक मिशन योजना“ की शुरुआत करने की घोषणा की है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा आगामी 2 वर्षों में 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे। इसके साथ ही सरकार भूमिहीन किसान-मजदूरों को भी कृषि यंत्र ख़रीदने के लिए अनुदान उपलब्ध कराएगी, इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर आदि कृषि यंत्रों पर दिया जायेगा अनुदान
अपने बजट में राज्य सरकार के द्वारा 60 हजार किसानों को कृषि यंत्रों की ख़रीद पर 150 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है। इसमें किसानों को महँगे कृषि यंत्र जैसे- ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, रीपर, सीड ड्रिल आदि उपलब्ध कराने के लिए GSS/FPO के माध्यम से 1 हजार 500 कस्टम हायरिंग सेंटर और स्थापित करने की घोषणा की है। जिसके लिए राज्य सरकार 150 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
1 हजार किसान ड्रोन कराए जाएँगे उपलब्ध
पौध रसायनों के समुचित उपयोग, निगरानी, कृषि संबंधी अन्य कार्यों व टिड्डी नियंत्रण में ड्रोन तकनीक के उपयोग हेतु आगामी वर्ष में कृषक उत्पादक संगठन (FPO) तथा कस्टम हायरिंग केन्द्रों को एक हजार ड्रोन उपलब्ध कराये जाएंगे | इस पर सरकार 40 करोड़ रूपये खर्च करेगी|
2 लाख कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र ख़रीदने पर दिया जाएगा अनुदान
इस वर्ष के बजट में राजस्थान सरकार ने राज्य के भूमिहीन श्रमिकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए “राजस्थान कृषि श्रमिक सम्बल मिशन” की शुरुआत की है। योजना के तहत कृषि कार्यों में लगे हुए भूमिहीन किसानों को वर्ष 2022-23 में हस्तचलित कृषि यंत्र ख़रीदने के लिए 5 हजार रुपए प्रति परिवार अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
किसान कॉल सेंटर एवं किसान साथी पोर्टल पर खर्च होंगे 50 करोड़ रुपए
बजट में किसान कॉल सेंटर एवं किसान साथी पोर्टल को वृहद् रूप देते हुए 50 करोड़ रूपये की लागत से IT/MOBILE APP आधारित Integrated Farmer Support System लागू करने की घोषणा की है |
थ्रेसर पर सब्सिडी केसे मिलेगी
सर राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर आवेदन करे।
Sir ji mp me Awedan kab tak ho ge
मई जून में होते हैं। जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Trisha per subsidy
सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Sir Jab madhyapradesh Mein aavedan Honge tab uski Jankari Di Jayegi
जी सर वैसे अप्रेल मई में आवेदन होते हैं योजना के तहत
Kishan ko kya krna chya
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें। जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Good Information. keep growing
Rajasthan me
जी सर।https://rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर योजना की जानकारी एवं आवेदन कर सकते हैं।
मुंगफली की ओटोमेटिक पत्ती लेनी है
https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर या ई मित्र से आवेदन करें।
Sir jab haryana mai rotaweter per subsity aye to btayen
जी सर, आप सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीयन करें। https://kisansamadhan.com/apply-to-get-agricultural-machinery-on-subsidy/ दी गई लिंक पर जानकारी देखें।
सर उत्तर प्रदेश में जब आवेदन होंगे तो जानकारी कैसे मिलेगा
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें। जब आवेदन होंगे तो जानकारी दी जाएगी।
Rajsthan
https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं।
Mujhe bhi chahia
http://upagriculture.com पर पंजीयन करें। चुनाव के बाद जब नए आवेदन होंगे तब आप कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Therser
https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर या ई मित्र से आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें।
Keter mashin
https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर या ई मित्र से आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें।
Rojgar
Rotabater
सर मध्यप्रदेश में जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Fresher Ka angan lene ke liye kaise prapt karen
किस राज्य से हैं सर? अपना सवाल स्पष्ट करें।
5 ekad jameen hai mere pass
सर जब मध्य प्रदेश में आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।