back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचार26 अक्टूबर से शुरू होंगी राज्य की सहकारी चीनी मिलें

26 अक्टूबर से शुरू होंगी राज्य की सहकारी चीनी मिलें

गन्ना पिराई सीजन के लिए सहकारी चीनी मिलों की शुरुआत

देश में कई राज्यों में अब गन्ने की कटाई का काम शुरू होने वाला है, इसके बाद किसान गन्ना बेचने के लिए चीनी मिलों में ले जाएंगे | इस वर्ष केंद्र एवं कुछ राज्य सरकारों ने गन्ने के मूल्य में वृद्धि की है जिसका लाभ किसानों को इस पिराई सीजन से मिलेगा | किसानों से गन्ना समय पर खरीदी की जा सके इसके लिए राज्य सरकारों ने जल्द ही चीनी मिलों को शुरू करने जा रही हैं |

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आने वाले गन्ना पिराई सीजन के तहत राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा ताकि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

कब कौन सी चीनी मिल शुरू की जाएगी

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अक्टूबर माह से चीनी मिल को शुरू किया जाएगा | जिसमें पंचकूला में राज्य सहकारी चीनी मिल को आगामी 26 अक्टूबर, पानीपत–करनाल–शाहाबाद की सहकारी चीनी मिलों को आगामी 9 नवंबर, रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 10 नवम्बर, सोनीपत–जींद-महम-गोहाना की सहकारी चीनी मिलों को 11 नवंबर और कैथल सहकारी चीनी मिल तथा असंध की चीनी मिल को आगामी 12 नवम्बर को गन्ना पिराई के लिए चालू कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

जनवरी 2022 से शुरू होगा नया संयंत्र

सहकारिता मंत्री ने बताया कि जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह के दौरान पानीपत की सहकारी चीनी के नए संयंत्र को भी चालु कर दिया जाएगा | इस पर सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पहली जनवरी 2022 तक नए संयंत्र को चालू करने के संबंध में सभी कार्यों को पूरा कर लें |

हरियाणा में इस वर्ष किस भाव पर खरीदा जाएगा गन्ना

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए इस वर्ष गन्ने के मूल्य में वृद्धि की है | यह मूल्य वृद्धि 12 रूपये से लेकर 15 रूपये तक है | अगेती किस्म के गन्ने के मूल्य में वर्ष 2021–22 में 12 रूपये की वृद्धि करते हुए 362 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है | वहीँ पिछेती गन्ने के मूल्य में वर्ष 2021–22 के लिए 15 रूपये की वृद्धि करते हुए 355 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है |

यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

2 टिप्पणी

    • सर किसान क्रेडिट कार्ड पर ही पशु के लिए लोन ले सकते हैं | आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप