back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारएग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति, हर ग्राम पंचायत में...

एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति, हर ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर की जाएगी फार्मर रजिस्ट्री

किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से दिया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एग्रीस्टैक किसान केन्द्रित समाधान उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वाकांक्षी पहल है, इससे कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की शुरूआत होगी। इसके अन्तर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार करते हुए प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी।

मुख्यमंत्री ने एग्रीस्टैक योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री रोल-आउट को लेकर 16 जनवरी गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में एग्रीस्टैक परियोजना को लेकर मिशन मोड पर कार्य किया जाए एवं इससे जुड़ने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।

यह भी पढ़ें:  अब किसान इस दिन तक समर्थन मूल्य पर तुलाई करवा सकेंगे मूंग और सोयाबीन

ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री के लिए आयोजित होंगे कैम्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर दिसम्बर में सीकर जिले से इस मिशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया है। आगामी फरवरी महीने से इसे प्रदेशभर में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत चरणबद्ध रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इन कैम्पों को लेकर तैयारी पूरी करने तथा उपखंड स्तर पर पर्यवेक्षण एवं जिला स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कैम्पों में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही, इन कैम्पों में अन्य विभागों की संबंधित सेवाओं को भी शामिल किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान इस मिशन की मुख्य कड़ी हैं। उनको इस मिशन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, जिससे वे इससे जुड़ें और कोई भी अन्नदाता सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। इसलिए किसान हित में की गई इस महत्वपूर्ण पहल का व्यापक स्तर पर सोशल मीडिया आदि पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

यह भी पढ़ें:  जानिए अगले दो सप्ताह में कैसा रहेगा देश का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

किसानों को दी जाएगी विशिष्ट आईडी

एग्रीस्टैक कृषि से संबंधित डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार की परियोजना है। इसके अंतर्गत डिजिटल रूप में क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री एवं भू-संदर्भित नक्शे का डेटाबेस निर्माण कर प्रत्येक किसान को विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर डेटा तैयार करने से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि में ऑटोमेशन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक किसानों की पहुंच आसान हो सकेगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News