28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशयूरिया, डीएपी और एनपीके खाद की बिक्री को लेकर कृषि मंत्री...

यूरिया, डीएपी और एनपीके खाद की बिक्री को लेकर कृषि मंत्री ने दिए निर्देश, अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्यवाही

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों की बिक्री निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही सुनिश्चित कराई जाएगी। किसानों को ऊँची कीमत पर उर्वरक बेचने या अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को उचित दामों पर डीएपी, यूरिया सहित अन्य खाद-उर्वरक समय पर मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही भी की जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद-उर्वरक की बिक्री को लेकर निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार, 24 जून के दिन मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों की बिक्री निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही सुनिश्चित कराई जाएगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में किसानों को ऊँची कीमत पर उर्वरक बेचने या अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को खाद की खरीद पर रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई फुटकर विक्रेता नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अनियमितता मिलने पर की जाएगी कार्यवाही

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे जनपदों में उर्वरकों की आपूर्ति एवं बिक्री पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उर्वरक वितरण में कालाबाजारी या अनियमितता की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 जून को सीतापुर और लखनऊ में उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। उनके साथ अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) टी.एम. त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  इस मशीन से एक साथ होंगे बहुत सारे काम, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से की यह अपील

इन विक्रेताओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही

सीतापुर जनपद में प्रमुख कार्यवाही का उल्लेख करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि जैन इंटरप्राइजेज, सीतापुर स्टॉक में गड़बड़ी, गलत रजिस्टर, रिटेलर्स को कम मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना एवं टैगिंग कराना पाई गई। प्रतिष्ठान को तत्काल सील कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। श्री बालाजी एग्रो ट्रेडर्स, जेल रोड, सीतापुर में स्टॉक का मिलान सही नहीं पाया गया, प्रतिष्ठान सील कर दिया गया। आगे की जांच उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी।

बालाजी ट्रेडर्स सिधौली द्वारा स्टॉक व बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए गए, रेट बोर्ड भी नहीं लगा था। किसानों के बयान लिए जाएँगे। अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अन्य प्रतिष्ठानों ए.एन.वी. एग्रो एंड केमिकल्स, न्यू अय्यूब खाद भंडार, न्यू अंसारी खाद भंडार एवं तराई बीज भंडार प्रतिष्ठानों को प्रतिनिधि के मौके से भागने और अभिलेख प्रस्तुत ना करने के कारण सील कर दिया गया है।

यूरिया खाद महंगा बेचने पर की गई कार्यवाही

कृषि मंत्री ने बताया कि लखनऊ में अनियमितताओं पर सीधी कार्रवाई की गई है। किसान खाद भंडार, बेहटा, कुर्सी रोड द्वारा किसानों को निर्धारित दर 266.50 प्रति बैग से अधिक दर पर यूरिया बेचा गया। ठोक विक्रेता ओम प्रकाश एवं जय प्रकाश द्वारा फूटकर विक्रेताओं को 300 रुपए प्रति बैग की दर से यूरिया बेचने की पुष्टि हुई। दोनों के लाइसेंस निलंबित कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पाल खाद भंडार, कल्याणपुर बिक्री रजिस्टर में किसानों के विवरण अधूरे मिले। कई किसानों से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया, जिनमें कई मोबाइल नंबर गलत या बंद पाए गए। प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  इस वर्ष की जाएगी 470 मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं की स्थापना, किसानों को किया जाएगा जिंक और बोरॉन का वितरण

पीओएस मशीन से हो खाद-उर्वरकों की बिक्री

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता संतोषजनक है। खरीफ 2025 सीजन में अब तक प्रदेश में 39.58 लाख मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें से 25.62 लाख मीट्रिक टन की बिक्री हो चुकी है और 9.91 लाख मीट्रिक टन का स्टॉक शेष है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष वितरण एवं उपलब्धता की स्थिति बेहतर है।

मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि उर्वरकों की बिक्री केवल पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से हो तथा बिक्री किसान की जोत बही एवं फसल की संस्तुति के अनुसार की जाए। औद्योगिक इकाइयों द्वारा सब्सिडी वाले नीम कोटेड यूरिया का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

8 टिप्पणी

  1. श्रीमान जी आगरा जिला के एतमादपुर तहसील में क्षेत्र में DAP 16 सो रुपए /50Kgके हिसाब से बिक रही है शिकायत करने पर कोई नहीं सुनता ना माने तो अधिकार के तौर पर जांच कर पुष्टि करें

  2. Jo kisan apni jamen se jiyada urea ya dap shops se leke jata hain aur khta hain jiyada matra me use kr rha hain ya theke pe jameen keh kr store krta hain aur wo bhi sale out krta hain unpe kya karwayi ki ja rhi hain uske bare me bhi btana chahie? Aur hain 1 acer pe 3 bags urea chahie aur jo kisan 1 acer pe 20 bags leke ja rha unpe kya karwayi ki ja rhi hain?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News