28.6 C
Bhopal
गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशकृषि मंत्री ने दी डीएपी, यूरिया और अन्य उर्वरकों की उपलब्धता...

कृषि मंत्री ने दी डीएपी, यूरिया और अन्य उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी, किसानों से की यह अपील

कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में उपलब्ध उर्वरकों की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद कृषि मंत्री ने प्रदेश में अभी उपलब्ध डीएपी, यूरिया, एनपीके, एसएसपी और अन्य खाद की जानकारी किसानों से साझा की।

रबी मौसम के दौरान किसानों को समय पर यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार, 2 नवम्बर के दिन विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के बाद कृषि मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है जिसे किसानों को उनकी जोत के अनुपात में उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसकी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रबी 2025-26 सीजन के लिए प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। एमएफएमएस पोर्टल के अनुसार 02 नवंबर 2025 तक कुल 35.68 लाख मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है, जिनमें से 9.77 लाख मीट्रिक टन की बिक्री की जा चुकी है। इस प्रकार राज्य में 25.91 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उपलब्ध है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में उपलब्ध मात्रा 24.32 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 1.59 लाख मीट्रिक टन अधिक है।

यह भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीद को दी मंजूरी, इस दिन होगी मॉडल भाव की घोषणा

डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद कितना है उपलब्ध

कृषि मंत्री ने कहा कि रबी सीजन के लिए उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अभी 4.35 लाख मीट्रिक टन DAP उपलब्ध है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना 1.94 लाख मीट्रिक टन अधिक है। NPK 4.80 लाख मीट्रिक उपलब्ध है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.60 लाख मीट्रिक टन अधिक है। इसके साथ ही यूरिया की उपलब्धता 12.71 लाख मीट्रिक है। इसी प्रकार SSP की उपलब्धता 3.03 लाख मीट्रिक टन है। MOP की उपलब्धता 1.02 लाख मीट्रिक टन है। इसमें सहकारिता के पास 5.27 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.80 लाख मीट्रिक टन डीएपी तथा 1.13 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है।

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि समितियों और बिक्री केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई गई है इसलिए किसान एक साथ भारी संख्या में कतार लगाने के बजाय अपनी सुविधानुसार समितियों या प्राइवेट दुकानों पर जाकर खाद ले सकते हैं। सभी किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:  भेड़ों में फैल रही संक्रामक बीमारी को देखते हुए पशुपालन मंत्री ने त्वरित उपचार और बचाव के लिए दिए निर्देश

किसानों को किस रेट पर मिलेगी डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद

रबी सीजन के दौरान सरकार ने यूरिया, डीएपी एवं अन्य खादों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इस वर्ष रबी सीजन में यूरिया की 45 किलोग्राम की बोरी 266.50 रुपये में, डीएपी की 50 किलोग्राम की बोरी 1350 रुपए में, एमओपी की 50 किलोग्राम की बोरी की कीमत 1800 रुपए, एनपीके (20:20:0:13) की कीमत 1400 रुपए प्रति बोरी, एनपीके (12:32:16) की कीमत 1850 रुपए एवं टीएसपी खाद की 50 किलोग्राम की बोरी की कीमत 1300 रुपए है। किसान खाद की बोरी खरीदते समय बोरी पर लिखे हुए अधिकतम खुदरा मूल्य MRP को चेक कर लें और खरीदी गई सामग्री की रसीद अवश्य प्राप्त करें।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News