28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जुलाई 18, 2025
होमकिसान समाचारकृषि मंत्री ने जैविक खेती करने वाले किसान को दिया 1...

कृषि मंत्री ने जैविक खेती करने वाले किसान को दिया 1 लाख रुपए का चेक, किसानों से पूछी समस्याएं

युवा कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से उनकी समस्या जानी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा साथ ही लाभार्थी किसानों को चेक सौंपे। इसमें ईश्वर गौतम को राज्य स्तरीय जैविक खेती पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए, हीरालाल को कृषि यंत्र के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए तथा दौलत राम को कृषि यंत्र के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए का चेक सौंपा।

खेती-किसानी में किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान और उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान कर रहे हैं। इस क्रम में कृषि मंत्री ने रविवार को ‘‘युवा कृषक संवाद’’ कार्यक्रम के तहत कोटा संभाग में चार जिलों के किसानों के साथ सीधा संवाद किया। लगभग 5 घंटे चले इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने किसानों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे ग्रामीण युवा रोजगार की तलाश में गांव से पलायन कर जाते हैं और बहुत से अपराधों की ओर मुड़ जाते हैं। यदि कृषि क्षेत्र समृद्ध हो तो युवाओं को गांव में ही अच्छा रोजगार मिल सकता है। इसी उद्देश्य से युवा कृषकों के साथ संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

किसान उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे नवीन तकनीक और विभाग की योजनाओं को अपना कर समृद्ध बनें। कृषि विभाग द्वारा इतनी योजनाएं संचालित की जा रही हैं कि किसान उनसे जुड़कर अपनी खेती-किसानी को बहुत ऊंचाइयां दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी समस्याओं के लिए विभाग के अधिकारियों से संपर्क रखें, अपनी बात कहें फिर भी हल ना निकले तो उनसे संपर्क कर सकते हैं वे हर दुख दर्द में किसानों के साथ हैं। कृषि मंत्री ने विभागीय योजनाओं और बजट घोषणाओं की जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आय बढ़ाकर समृद्धिशाली बनें।

यह भी पढ़ें:  सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए अभी आवेदन करें

किसानों से पूछा योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं

कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन के दौरान ही विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों से ही हाथ खड़े करवाते हुए पूछा कि क्या आपको इन योजनाओं का लाभ मिला है, नकारात्मक उत्तर आने पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि ऐसा क्यों है और इसको कैसे सुधारा जा सकता है। साथ ही किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

किसानों ने फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिनी किट वितरण, प्रशिक्षण, सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि को लेकर अपनी शिकायतें भी रखीं जिनके बारे में मंत्री ने अधिकारियों से वस्तु स्थिति जानी और समस्या समाधान के निर्देश दिए।

लाभार्थी किसानों को दिए गए चेक

युवा कृषि संवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने ग्राम खेड़ा रुद्धा के ईश्वर गौतम को राज्य स्तरीय जैविक खेती पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए, हीरालाल को कृषि यंत्र के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए तथा दौलत राम को कृषि यंत्र के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए का चेक सौंपा। इसके अलावा कृषि मंत्री ने ऑडिटोरियम परिसर में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शित उत्पादों और यंत्र इत्यादि के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:  75 प्रतिशत के अनुदान पर प्याज की खेती करने के लिए आवेदन करें
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News