Home विशेषज्ञ सलाह भारत सरकार द्वारा कृषि बीमे के लिए चल रहीं योजनायें

भारत सरकार द्वारा कृषि बीमे के लिए चल रहीं योजनायें

भारत सरकार द्वारा कृषि बीमे के लिए चल रहीं योजनायें

क्या करें ˀ

  • प्राकृतिक जोखिम जैसे – प्राकृतिक आपदा / संकट, कीट, कृमि और रोग एवं विपरीत मौसम परिस्थितियों के विरुद्ध अपने आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना |
  • अपने क्षेत्र में लागू उचित फसल बीमा योजना से लाभ उठाना |
  • इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्लूबीसीआईएस), नारियल पाम बीमा योजना (सीपीआईएस) और 45 जिलों में पायलेट एकीकृत पैकेट बीमा योजना (यूपीआईएस) नामक 4 बीमा योजना कार्यन्वित की जा रही हैं |
  • यदि आप अधिसूचित फसलों के लिए फसल ऋण लेते हैं तो अपने आपको पीएमएफबीवाई / बीसीआईएस / सीपीआईएस / यूपीआईएस के अंतर्गत शामिल होना अनिवार्य है |
  • गैर ऋणी किसानों के लिए इसमें शामिल होना स्वैच्छिक है |
  • फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र में राज्य के कृषि विभाग के अधिकारी / कार्यरत बैंक / पेक्स (पीएसीएस) अथवा फसल बीमा कम्पनी की निकटवर्ती शाखा से सम्पर्क करें |

क्या पायें ˀ

क्र.

योजनाएँ

सहायता

1.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
  • राज्य द्वारा अधिसूचित खाद्ध फसलों, तिलहनों और वार्षिक बागवानी / वाणिज्यिक फसलों के लिए सुरक्षा बीमा |
  • सभी किसानों के लिए एक समान रूप में निर्धारित प्रीमियम :
  1. खरीफ मौसम में बीमित राशि का अधिकतम 2%
  2. रबी मौसम में बीमित राशि का अधिकतम 1.5 %
  3. वार्षिक वाणिज्यिक / बागवानी फसल में बीमित राशि का अधिकतम 5%
  • बीमांकिक प्रीमियम और किसानों द्वारा देय प्रीमियम दर के बीच अंतर केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा समान रूप से साझा किया जायेगा |
  • पूर्ण क्षतिपूर्ति बिना कटौती या कमी के |
  • यदि विपरीत मौसम / जलवायु के कारण बुवाई नहीं हो पाती है तो बुवाई / रोपण जोखिम के लिए बीमित राशि के 25% तक दावा / क्षतिपूर्ति देय होगी |
  • जब फसल उपज अधिसूचित फसल की गारंटीशुदा उपज से कम हो, तब सभी बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति भुगतान स्तर उपज में कमी के अनुसार देय होगा |
  • यदि फसल के मध्य में ही 50%फसल की हानि हो जाती है तो तत्काल राहत के रूप में 25% तक संभावित दावों का भुगतान अग्रिम किया जायेगा |
  • बाढ़, ओलावृष्टि और भूस्खलन की की वजह से नुकसान का मूल्यांकन खेत स्तर पर किया जाएगा |
  • खेत में कटाई के उपरान्त खेत में सूखने हेतु रखी फसल यदि 14 दिनों के अन्दर चक्रवाती बारिश व बेमौसम बारिश के कारण खराब हो जाती है तो क्षतिपूर्ति का आंकलन खेत स्तर पर किया जायेगा |
  • दावों के त्वरित निपटन हेतु रिमोट सैंसिंग प्राधौगिकी और ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा |
  •  बीमा कम्पनी का चयन राज्य सरकार द्वारा टेन्डर के माध्यम से किया जायेगा |
2.
मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्लूबीसीआईएस)
  • राज्य द्वारा अधिसूचित खाद्ध फसलों, तिलहनों और बागवानी / वाणिज्यिक फसलों के लिए सुरक्षा बीमा योजना |
  • पीएमएफबीवाई के समान सभी किसानों के लिए निर्धारित प्रीमियम जैसे :-
  • 1.      खरीफ मौसम – बीमित राशि का अधिकतम 2%
  • 2.      रबी मौसम में बीमित राशि का अधिकतम 1.5 %
  • 3.      वार्षिक वाणिज्यिक / बागवानी फसल में बीमित राशि का अधिकतम 5%
  •  किसानों द्वारा देय वास्तविक प्रीमियम तथा बीमा के दर के बीच अंतर को केन्द्र एवं  राज्य सरकारों द्वारा समान रूप से साझा किया जायेगा |
  • यदि मौसम (वर्षा / तापमान / संबद्ध आद्रता / हवा की गति आदि) अधिसूचित फसलों के प्रत्याभूति गारंटी मौसम सूचि से भिन्न (कम अथवा अधिक) होते हैं, तब अधिसूचित क्षेत्रों के सभी बीमित किसानों के लिए भिन्नता / कमी के समतुल्य क्षतिपूर्ति भुगतान देय है |
  •  व्यक्तिगत फार्म स्तर पर ओलावृष्टि तथा फटने के कारण हानियों का आकलन करने का प्रवधान है |
  • बीमा कम्पनी का चयन राज्य सरकार द्वारा टेंडर के माध्यम से किया जायेगा |
3.
नारियल पं बीमा योजना (सीपीआईएस)
  • नारियल पं उत्पादों के लिए सुरक्षा बीमा |
  • प्रति पाम प्रीमियम दर रु. 9.00 (4 से 15 वर्ष की आयु सीमा में) व रु. 14.00 (16 से 60 वर्ष की आयु सीमा में)
  • सभी श्रेणी के किसानों को प्रीमियम में 50 से 75% की अनुदान (सब्सिडी) राशि दी जाती है |
  •  पाम फसल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में अधिसूचित क्षेत्रों के सभी बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति भुगतान, आदानों के मूल्य में नुकसान / क्षति के समतुल्य देय होता है|
4.
45 जिलों में पायलट के रूप में एकीकृत पैकेज बीमा योजना (यूपीआईएस)
  •  किसानों को वित्तीय संरक्षण एवं फसल, परिसंपति, जीवन तथा व्यापक जोखिम कवरेज प्रदान करने हेतु |
  • पायलट में सत खण्ड अर्थात फसल बीमा (पीएमएफबीवाई / डब्ल्यूबीसीआईएस), जीवन की हानि (पीएमजेजेबीवाई), दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता, विधार्थी सुरक्षा, परिवार, कृषि उपकरण एवं ट्रैक्टर शामिल |
  • फसल बीमा की अनिवार्य किया जाएगा तथापि किसानों शेष में से कम से कम दो खण्ड का चुनाव कर सकते हैं |
  • किसान एक सामान्य प्रस्ताव / आवेदन प्रपत्र तथा एकल व्यवस्था के मध्यम से किसानों के लिए सभी आपेक्षित बीमा उत्पादों को प्राप्त कर सकते है |
  • बीमा परिसंपतियों के अलावा सरकार की दो फलैगशिप योजनाएँ यथा पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेबीवाई को शामिल किया गया है |
  •  एकल व्यवस्था पटल के माध्यम से पायलट योजना को कार्यान्वित किया जाएगा |
  • व्यक्तिगत दावे रिपोर्ट के आधार पर दावों (फसल बीमा के अलावा) का प्रसंस्करण |

किससे संपर्क करें ˀ

बैंक की नजदीकी शाखा / कृषि सहकारी समितियों / सहकारी बैंक / क्षेत्र के लिए अधिसूचित सामान्य बीमा कंपनी तथा जिला कृषि अधिकारी / खंड विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है अथवा वैब पोर्टल www.agri-insurance.gov.in पर देखे जा सकते हैं |

निःशुल्क सहायता सेवा​: 1800-103-00​​​61

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version