यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए किसान आवेदन करें
हालाँकि बहुत से राज्यों एवं केंद्र सरकार ने नया बजट पेश कर दिया है परन्तु 31 मार्च तक पुराना वित्तीय वर्ष ही चलता है इस हिसाब से अभी वित्तीय वर्ष 2018 –19 का अंतिम माह चल रहा है और सभी राज्य सरकारें इस बजट का फंड में जो कृषि यंत्रों को के लिए फंड दिए गए थे उसे ख़त्म करना चाहती है इसलिए वह बचे हुए लक्ष्यों को पूरा करने में जुटी हुई है | जो किसान भाई पहले इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे वे अब ले सकते हैं |
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में फसल के अवशेषों को जलाना, पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में भी योगदान देता है। राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस द्विवार्षिक गंभीर खतरा से निपटने के लिए सख्त उपाय करने के लिए पराली जलाने पर सजा का भी प्राबधान किया है | पराली जलाने से होने वाले नुकसान एवं किसानों पर किसी तरह की कार्यवाई न हो इसके लिए यह राज्य सरकारें पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों के उप-मिशन स्कीमों के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दे रही है |
किन कृषि यंत्रों के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं ?
डीएसआर मल्टी क्रोप प्लान्टर, रीपर बाईडर, पैडी ट्रांसप्लांटर, स्ट्रा बेलर, हे रेक, ट्रेक्टर जैसे कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है | हरियाणा के किसान अभी इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कब कर सकते हैं ?
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों के उप-मिशन स्कीमों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 1 से 7 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते है।
योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें ?
जो किसान भाई अपने जिले के कृषि अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग की बैवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा, अधिक जानकारी ट्रोल फ्री नम्बर 18001802117 या 0172-2521900 से भी प्राप्त की जा सकती है।
Laser laser leveler
किस राज्य से हैं सर ?
Sir subsity ke farm kab appli
अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं |
Please subsid me laabh uthana hai
जी जब आवेदन हो तब आवेदन करें |
MP tractor Lena hai
अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं |
Sir haryana m 2020/21ki subsidy ke form kab apply karna hai plz sir reply mob.8053270580
जी सरल हरियाणा पोर्टल में पंजीकरण करें |
Makka ke bare me jankari chahiye kise agricultural department ka mobile number chaiye bhai
दी गई लिंक पर देखें |https://kisansamadhan.com/crops-production/kharif-crops/maize-cultivation/
Solar pump Sarkar kab online keregi
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
https://pmkisan.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती हो तो जिले या तहसील से सुधार हेतु आवेदन करें |
Sar m hu Haryana m hisaar ka niwasi hu hamary yha sabsidi ho to btay
सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन करें | या जिले के कृषि विभाग से |
सर मेरी को ट्रैक्टर लेना है सब्सिडी पर बताएं क्या करे mobail n. 6260964271
किस राज्य से हैं सर आप ?
सर मेरे को ट्रैक्टर लेना है सब्सिडी पर बताएं आवेदन कैसे करें
Sir haryana me tractor lene pr koi scheme h kya
Jrur btaye sir
जी हाँ है सर आप सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन करें |
Kisi bhi bhai ko peta nehi h
Kisi ko kuch bhi nehi mila
60hp ke tractor par kitana chhot hai
Tractor subsidy online form
department subsidy