back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारइन कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 80 प्रतिशत तक सब्सिडी,...

इन कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, किसान आवेदन करें

यह कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए किसान आवेदन करें

हालाँकि बहुत से राज्यों एवं केंद्र सरकार ने नया बजट पेश कर दिया है परन्तु 31 मार्च तक पुराना वित्तीय वर्ष ही चलता है इस हिसाब से अभी वित्तीय वर्ष 2018 –19 का अंतिम माह चल रहा है और सभी राज्य सरकारें इस बजट का फंड में जो कृषि यंत्रों को के लिए फंड दिए गए थे उसे ख़त्म करना चाहती है इसलिए वह बचे हुए लक्ष्यों को पूरा करने में जुटी हुई है | जो किसान भाई पहले इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे वे अब ले सकते हैं |

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में फसल के अवशेषों को जलाना, पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में भी योगदान देता है। राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस द्विवार्षिक गंभीर खतरा से निपटने के लिए सख्त उपाय करने के लिए पराली जलाने पर सजा का भी प्राबधान किया है | पराली जलाने से होने वाले नुकसान एवं किसानों पर किसी तरह की कार्यवाई न हो इसके लिए यह राज्य सरकारें पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों के उप-मिशन स्कीमों के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दे रही है |

यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

किन कृषि यंत्रों के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं ?

डीएसआर मल्टी क्रोप प्लान्टर, रीपर बाईडर, पैडी ट्रांसप्लांटर, स्ट्रा बेलर, हे रेक, ट्रेक्टर जैसे कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है | हरियाणा के किसान अभी इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन कब कर सकते हैं ?

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरणों के उप-मिशन स्कीमों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 1 से  7 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते है।

योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें ?

जो किसान भाई अपने जिले के कृषि अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग की बैवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा, अधिक जानकारी ट्रोल फ्री नम्बर 18001802117 या  0172-2521900 से भी प्राप्त की जा सकती है।

किसान पंजीकरण हरियाणा

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

46 टिप्पणी

    • जप पंजीकृत कंपनियां हैं उन्हीं यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है |अनुदान हेतु आपको दिए गये यंत्रों में से ही चयन करना होता है |

    • जी सर | आप सभी को किसान समाधान के बारे में बताएं हम किसानों के लिए सभी तरह की जानकरी उपलब्ध करवाते हैं | धन्यबाद ||
      |https://kisansamadhan.com/

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप