back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को 30 सितंबर तक जारी किए जाएँगे कृषि बिजली कनेक्शन

किसानों को 30 सितंबर तक जारी किए जाएँगे कृषि बिजली कनेक्शन

कृषि बिजली कनेक्शन

किसानों को रबी सीजन में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में जिन किसानों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किए है, उन किसानों को नए बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के ऊर्जा सलाहकार श्री ए.के. गुप्ता ने जयपुर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों से चर्चा की और बजट घोषणा के अनुसार कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को लम्बित कृषि कनेक्शनों को 30 सितम्बर, 2022 तक जारी करने का सुझाव दिया ताकि आगामी रबी की फसल में किसानों को इसका लाभ मिल सके।

जारी किए जाएँगे 10906 कृषि कनेक्शन

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10906 कनेक्शनों में से 6235 कनेक्शन जारी हो चुके है और 2570 कनेक्शन ऐसे है जो राईट ऑफ वे (ROW) या मौके पर ट्यूबवैल नही होने की वजह से जारी नही हो सकते है। शेष 2101 कनेक्शनों को 30 सितम्बर तक जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करवा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें   किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी

विवादित कनेक्शनों के मामलों में कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मौके पर जाकर इसकी रिपोर्ट तैयार कर सत्यापित की जावे और इस रिपोर्ट को सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता द्वारा प्रमाणित करने के उपरान्त सम्बन्धित आवेदक को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

समय पर बदले जाएँगे ट्रांसफार्मर 

रबी सीजन मे किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर स्टोर में रखे जायें, जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय में इसे बदलने की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि कॉल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क में दर्ज होने वाली उपभोक्ता शिकायतों का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाये और यह भी देखा जाये कि रिपीट होने वाली शिकायतें कितनी है और इसके क्या कारण है एवं कारणों का पता लगा कर उसे दूर करने के प्रयास किये जाये।

अप्रैल 2023 से जयपुर डिस्कॉम के सभी जिलों में किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ती के लिए विद्युत तंत्र के सुदृढीकरण व अन्य आवश्यक कार्य की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गई।

यह भी पढ़ें   स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएँ, जानिए किसानों को क्या-क्या मिला?

2 टिप्पणी

  1. श्रीमान जी से निवेदन है
    विषय कृषि हेतु कनेक्शन बिजली बोरिंग उपलब्ध कराने के संदर्भ में है
    ब्लॉक पर कई चक्कर कर्मचारियों के पास लगाया लगाया हूं पर कोई रिस्पांस अभी तक नहीं मिला
    अतःनिवेदन है श्रीमान जी से शीघ्र से शीघ्र कनेक्शन और बोरिंग प्रोवाइड कराने का कष्ट करें
    Tara Devi
    ग्राम भागीरथपुर मजरे सुमेरपुर block bhetua tahsil Amethi jila Amethi
    9318363682

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप